WWE Draft प्रीव्यू: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच किस ब्रांड का हिस्सा होंगे?

रेसलर्स की किस्मत का होगा फैसला
रेसलर्स की किस्मत का होगा फैसला

स्मैकडाउन का शो इस साल के ड्राफ्ट की शुरुआत करेगा। 2002 में शुरू हुए ड्राफ्ट का सिलसिला अबतक 14 बार हो चुका है। इसकी वजह से कई रेसलर्स ने अपने करियर और किरदार बदले। अगर पिछले ड्राफ्ट की बात की जाए तो स्मैकडाउन का पहला ड्राफ्ट बैकी लिंच आज एक जाना पहचाना नाम है। ड्राफ्ट के साथ ही उन्होंने अपने करियर को उस स्तर पर पहुँचा दिया कि द रॉक भी उनके साथ रिंग शेयर करना चाहते थे। एक तरफ जहाँ ये हुआ, वहीं कुछ के लिए ड्राफ्ट उतना अच्छा नहीं रहा है।

यहाँ आपको बताते चलें कि हम ड्राफ्ट की बात कर रहे हैं सुपरस्टार शेकअप की नहीं। सुपरस्टार शेकअप इस साल हुआ था, जिसमें इलायस को विंस ने हैंडपिक किया था। वो एक बेहतरीन रेसलर होने के साथ साथ अद्भुत प्रोमोज भी कट करते हैं। सुपरस्टार शेकअप और ड्राफ्ट एक ही चीज है।

आज के दौर में जहाँ कंपनी के पास एक भरा पूरा रोस्टर है वहाँ हर रेसलर को मौका मिले, ये थोड़ा मुश्किल है। इसके बावजूद कंपनी के दोनों फ्लैगशिप शोज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ने हर तरह से टैलेंट को मौके देने की कोशिश की है। इस हफ्ते शो में ड्राफ्ट होने वाला है और उसको लेकर रेसलिंग जगत उत्साहित है।

ये भी पढ़ें: एंड्राडे ने दिग्गज रिक फ्लेयर से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की

#3 रोमन रेंस बनाम यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस -सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस -सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक मैच इस हफ्ते शो का हिस्सा होगा। शील्ड के इन दो साथियों के बीच दोस्ती और दुश्मनी वाली कहानी रही है। इस समय दोनों ही बेबीफेस हैं और उनमें से एक यूनिवर्सल चैंपियन है। अगर ये दोनों एक बेहतरीन मैच लड़ते हैं तो उससे रेटिंग्स और ड्राफ्ट को फायदा होगा। जीतने वाले सुपरस्टार की ब्रांड को सबसे पहला पिक चुनने का मौका मिलेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 कौन सा रेसलर बदलेगा ब्रांड?

बदलेगा ब्रांड
बदलेगा ब्रांड

रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स बैकस्टेज होंगे। ड्राफ्ट का एक खास पहलू ये है कि जो ब्रांड मैच जीतता है वो ही ड्राफ्ट पिक को चूज करने का मौका पाता है। अगर आपको याद हो तो एक समय पर ये मौका रॉ के पास आया था और उस समय रॉ के जनरल मैनेजर रहे एरिक बिशफ ने पॉल हेमन को ही स्मैकडाउन जनरल मैनेजर की जगह अपना असिस्टेंट बना लिया था।

ये भी पढ़ें: Hell In A Cell के कंट्रोवर्सियल अंत को लेकर रेफरी ने दिया एक बड़ा बयान

ये अलग बात है कि ऐसा होने से पहले पॉल ने नौकरी छोड़ दी थी। इन दो मास्टर्स के होने के कारण हमें अच्छा एक्शन और बेहतरीन कहानियाँ देखने को मिलेंगी। इस समय रॉ की तरफ से विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट और साशा बैंक्स जैसे बड़े नाम होंगे जबकि स्मैकडाउन की तरफ से ब्रॉक लैसनर, बेली, और शार्लेट फ्लेयर ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे।

#1 क्या फीन्ड शो में आएंगे नजर?

फीन्ड या ब्रे वायट
फीन्ड या ब्रे वायट

ब्रे वायट का ना होना शो की रेटिंग्स को खराब कर सकता है। यही वजह थी कि जब वो रॉ में नहीं थे, उस समय कंपनी को काफी नुकसान हुआ था। इस समय रेसलिंग में फीन्ड को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने प्रोमोज से कहानी को बेहतर बनाया है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर कंपनी ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच मैच कराना चाहती है

अगर वो स्मैकडाउन का हिस्सा बनते हैं तो उससे शो की रेटिंग्स को फायदा होगा। ड्राफ्ट में अगर वो स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाते हैं तो उससे रेटिंग्स और रेसलर को फायदा मिलेगा। क्या वो किसी रेसलर पर अटैक करेंगे या नहीं, ये देखना होगा?