WWE ड्राफ्ट से जुड़े 5 सच जिनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट 11 अक्टूबर (भारत में 1 दिन बाद) वाले स्मैकडाउन एपिसोड में होगा उसके बाद वाली रॉ एपिसोड में खत्म होगा। पिछले तीन सालों में ड्राफ्ट नहीं हुआ क्योंकि कंपनी ने पहले सुपरस्टार शेकअप और फिर उसके बाद वाइल्डकार्ड रूल की वजह से ड्राफ्ट को होने का मौका ही नहीं दिया। दौर बदला और तीन सालों के एक लंबे अंतराल के बाद आखिरकार अब एक बार ड्राफ्ट होने वाला है। ये ना तो अच्छा है और ना ही फायदेमंद क्योंकि ऐसे कई कारण हैं जिनके आधार पर ड्राफ्ट में किसी को फायदा होता नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा

इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर जिनकी वजह से ये ड्राफ्ट नहीं होना चाहिए:

#5 कई रेसलर्स को ब्रांड बदलने की जरूरत नहीं है

ब्रांड बदलने की जरूरत नहीं
ब्रांड बदलने की जरूरत नहीं

इस समय कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें काफी अच्छा पुश मिला है। इसमें कार्मेला, बेली और अली जैसे रेसलर्स शामिल हैं। अगर इन्हें एकदम से ब्रांड चेंज करना पड़ता है तो ना सिर्फ ये उनके लिए बल्कि उनके करियर के लिए नुकसानदेह भी मुश्किल होगा। एक रेसलर के लिए ये ऐसा दौर होता है जब उसे अपने मोमेंटम को छोड़कर दोबारा से शुरुआत करनी पड़ती है।

ये किसी भी तरह से अच्छा नहीं है। आप ही सोचें कि एक रेसलर जब अपने किरदार को हिट बना चुका हो तो वो इस तरह से एक नई शुरुआत कैसे करे। ये उसके लिए अच्छा नहीं है और कंपनी के लिए भी ऐसी कहानी बनाना मुश्किल है। इस तरह का बदलाव उस रेसलर के किरदार के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 2019 के सुपरस्टार शेकअप को किसी ने पसंद नहीं किया है

2019 के सुपरस्टार शेकअप 
2019 के सुपरस्टार शेकअप

सुपरस्टार शेकअप से किसी रेसलर को ज्यादा फायदा नहीं मिला। एक तरफ जहाँ सैथ रॉलिंस रॉ का ही हिस्सा रहे, वहीं शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन का। इस पल को और खराब किया वाइल्डकार्ड रूल ने जिसकी वजह से रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा बनने के बावजूद दोनों शोज में दिखते रहे। यही वजह है कि आने वाले समय में भी ड्राफ्ट को लेकर कोई खास उत्साहित नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह

#3 वाइल्डकार्ड रूल को वापस लाने से कंपनी क्यों कतरा रही है

वाइल्डकार्ड रूल 
वाइल्डकार्ड रूल

वाइल्ड कार्ड रूल से हर रेसलर नाराज था। खुद यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने न्यूजवीक के साथ बातचीत में कहा था कि उन्हें ये रूल समझ नहीं आता है। अब जब चैंपियन ही नाराज हो तो कंपनी क्यों ये रूल वापस लाना चाहेगी।

#2 अनफेयर NXT कॉल अप्स

वी आर NXT 
वी आर NXT

कंपनी ने पिछली बार कई NXT सुपरस्टार्स को बुलाया था लेकिन वो उन्हें पुश दे पाने में कामयाब नहीं हुई। EC3 अबतक अपने करियर को सही राह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये बात महत्वपूर्ण हो जाती है कि इस बार कंपनी अपने रेसलर्स को बेहतर मौके दे और अगर ऐसा होता है तो ही उन्हें आगे पुश करे। ऐसा ना कर पाने कि स्थिति में ये फैसला सबके लिए नुकसानदेह होगा खासकर तब जब NXT दो घंटे का लाइव शो बन चुका है।

ये भी पढ़ें: साशा बैंक्स ने सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल की, 'द आर्किटेक्ट' ने बैंक्स की बेइज्जती कर दिया करारा जवाब

#1 एक शो के रोस्टर को बेहतर करके दूसरे को खराब किया जा सकता है

रोस्टर 
रोस्टर

ये गलती विंस और कंपनी पहले भी कर चुकी है और वो यही गलती दोबारा नहीं करना चाहेगी। खासकर तब जबकि फैंस कंटेंट और कहानियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।