WWE Elimination Chamber 2020 के लिए हुआ बड़े टाइटल मैच का ऐलान?

Ankit
एलिमिनेशन चैंबर
एलिमिनेशन चैंबर

WWE का इस वक्त सारा ध्यान सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन 2020 पर है। ये इवेंट 27 फरवरी को होने वाला है जिसके बाद 8 मार्च (भारत में 9 मार्च) को एलिमिनेशन चैंबर 2020 होगा। एलिमिनेशन चैंबर में दोनों ब्रांड हिस्सा लेने वाले हैं। रॉ में WWE चैंपियनशिप है जो ब्रॉक लैसनर के पास है और उनका सामना रेसलमेनिया में रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर से होगा। साफ है कि एलिमिनेशन चैंबर मैच सिर्फ स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स होंगे और वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच लड़ेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस पीपीवी में एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 में ये 5 बड़े सुपरस्टार्स नजर आ सकते हैं

बताया जा रहा है कि द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) का मैच द मिज और जॉन मॉरिसन के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के लिए होगा। फिलहाल WWE की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ जगह पर विज्ञापन देखे गए हैं जिससे ये कयास लगाया जा रहा है।

सुपर शोडाउन में भी द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) द मिज और जॉन मॉरिसन लड़ने वाले हैं उसके बाद फिर से एक धमाकेदार मैच फैंस के लिए रखा जाएगा। एलिमिनेशन चैंबर, रेसलमेनिया से पहले WWE आखिरी पीपीवी होगा।

जॉन मॉरिसन ने लगभग 9 साल बाद WWE में वापसी करते हुए बिग ई और कोफी किंग्सटन को सिंगल्स मैच हराया था। इस साल जनवरी में मिज और मॉरिसन ने फिर से अपनी टीम तैयार की। जानकारी के लिए बता दें कि मिज और मॉरिसन टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। इससे पहले फेटल 4 वे मैच में मिज-मॉरिसन ने रिवाइवल, हैवी मशीनरी और लूचा हाउस पार्ट को ढेर कर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन के दावेदार बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं