WWE Elimination Chamber 2021: मैच के नियम और इसे जीतने के तरीकों की पूरी जानकारी

Ankit
WWE
WWE

WWE का अगला बड़ा पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होने (WWE Elimination Chamber) वाला है। हमेशा की तरह इस बार भी चैंबर मैच में होने वाला है और टाइटल दांव पर होंगे। ड्रू मैकइंटायर ( Drew McIntyre) अपने टाइटल को चैंबर के अंदर डिफेंड करने वाले हैं जबकि रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला चैंबर मैच के बाद होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber) के अंत में होगा क्योंकि इससे पहले चैंबर मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मुकाबला होगा। लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं कि एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber) मैच के नियम क्या होते हैं और कैसे सुपरस्टार इस मैच को जीत सकता।

कैसे जीत सकते हैं WWE Elimination Chamber मैच?

इस मैच में छह सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं लेकिन मुकाबला दो रेसलर्स शुरू करते हैं। बाकी 4 सुपरस्टार्स ग्लास पोड में बंद रहते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ग्लास पोड को हर पांच मिनट के बाद खोला जाता है और फिर एक के बाद एक रेसलर्स को मैच में पार्ट लेने का मौका मिलता है। इस मैच को पिनफॉल और सबमिशन के जरिए जीता जा सकता है। अंत में रहने वाला सुपरस्टार इस मैच को जीत लेता है। अब तक 26 बार Elimination Chamber मैच हो चुका है जिसमें मैंस और विमेंस के मुकाबले भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

WWE Elimination Chamber को साल 2002 में शुरू किया गया था। इस चैंबर मैच को लाने के पीछे ट्रिपल एच का बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने उस वक्त Raw के जनरल मैनेजर के एरिक बिशोफ को सुझाव देकर WWE Elimination Chamber का आगाज किया। सबसे पहला WWE Elimination Chamber मैच शॉन माइकल्स ने जीता था और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।