अगर आपको लग रहा है की WWE बिना बिग फ़ोर के कोई अच्छा पे-पर-व्यू नहीं दे सकती तो आप गलत सोच रहे हैं। इतने सालों से ये तो पता चल चूका है की अगर WWE किसी इवेंट की ज्यादा चर्चा नहीं करते, उसका ये मतलब नहीं की वो इवेंट ज्यादा मनोरंजक नहीं होगा। इस पे-पर-व्यू में ऐसी कई चीज़ें हुई जिसे हम काफी समय तक याद रखेंगे। शानदार मैच के साथ यादगार पल देखने मिले। इसके प्री शो को देखने के बाद दर्शक बाकि सभी मुकाबलों के प्री शोज़ देखना पसंद करेगी। एक्सट्रीम रूल्स में हमे रिंग स्कील्स के साथ-साथ कई अच्छे माइक स्किल्स भी देखने मिले। ये रही WWE एक्सट्रीम रूल्स की 5 मुख्य बातें: #1 रॉलिन्स की वापसी ये सही है कि ऐजे स्टाइल्स और रोमन रेन्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स में अच्छा फिउड हुआ। स्टाइल्स में हमेशा से अधिक विश्वास देखा गया और न्यू जर्सी में भी रेन्स को बू किया गया। स्टाइल्स यहाँ पर अपने दम पर जीतना चाहते थे तो वहीँ रेन्स यहाँ पर फैमिली मैन की तरह लड रहे थे। मैच रिंग के साथ साथ रिंग के बाहर भी हुआ। जब स्टाइल्स रेन्स की ओर बैरिकेड से दौड़ कर आ रहे थे रेन्स ने उन्हें अनाउंसर टेबल पर पटक दिया। लगातार यही चलता रहा। स्टाइल्स ले दोस्त मदद के लिए आएं तो वहीँ रेन्स के भाई भी आएं। अंत में रेन्स की जीत हुई। लेकिन रेन्स या रेन्स के प्रसंशक अगर इसे मैच का अंत समझ रहे थे, तो वें गलत थे। रॉलिन्स अपने वापसी के हफ्ते पहले ही वापस आ गए और चैंपियन को पेडिग्री दे डाली। वाह! उम्मीद लौट आई। अब रॉलिन्स स्टेफ़नी के साथी हैं तो वें शेन मैकमैहन के खिलाफ उनकी मदद करेंगे। #2 जीत चुरा ली मिज कमाल के करैक्टर हैं। शो शुरू होने के पहले वें बैकस्टेज बैठ कर ये सोच रहे थे कि वें और उनकी बैकग्राउंड म्यूजिक कंपनी के लिए कितनी उपयोगी है। इसके बाद उन्होंने सोचा की वें इससे और अच्छा कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने दोबारा कोशिश की। फिर वें रैस्लिंग करने गए और ये मैच उस रात का सबसे अच्छा मैच था। चारों रैसलर्स ने मिलकर दर्शकों को एक बेहतरीन मैच दिया। हमेशा की तरह, सिजेरो और उनकी मूव्स कमाल की थी।उन्होंने मिज के जाइंट स्विंग को शार्पशूटर में बदल दिया। मिज ने टैप आउट किया लेकिन रेफरी मायर्स की चुप करवाने में लगे थे और उन्होंने टैप आउट देखा ही नहीं। सेमी ने सिजेरो को हल्लेवा किक दिया लेकिन ओवन्स ने उन्हें घसीट कर बाहर खीच लिया। लेकिन इसके पहले वें सिजेरो को पिन कर पाते, मिज ने मौके का फायदा उठाकर सिजेरो को पिन कर दिया। #3 US चैंपियन रुसेव रुसेव भी कमाल के करैक्टर हैं। मैच के पहले बैकस्टेज रुसेव और लाना का एक इंटरव्यू हुआ जिसमें रुसेव ने बताया की उन्होंने अपनी माँ को फ़ोन कर के ये बताया की वें US चैंपियन बन गए हैं। मैं यहाँ के साफ़ कर दूं, ये इंटरव्यू प्रीशो की थी अभी मैच हुआ नहीं था। मैच में कैलीस्टो ने अपनी जान लगा दी। उन्होंने अपनी तेज़ी, हवाई करतबाज़ी, हरिकेन और मूनसाल्ट्स का इस्तेमाल किया लेकिन बल्गेरियाई राक्षस को रोकने में असमर्थ रहे। जब उन्होंने चैंपियन को एप्रोन पर मारा तब रेफरी थोड़े चिंतित दिखे। रुसेव ने कैलीस्टो को रिंग में खींच कर अकोलेड में पकड़ा लेकिन रेफरी ने उन्हें मना किया, रुसेव से दोबारा कोशिश की लेकिन वापस रेफरी ने उन्हें मना कर दिया। लेकिन इस बार रुसेव ने रेफरी की बात न मानते हुए कैलीस्टो को अकोलेड में पकड़ा और सबमिशन से जीत गए और हमे नया चैंपियन मिला। #4 थंबटैक सच कहूँ तो डीन एम्ब्रोज़ का ये मैच उनके रैसलमेनिया मैच के लिए हुए बड़ी चर्चा से बहुत अच्छा था। एक्सट्रीम रूल्स का उनका मैच कुछ ज्यादा ही एक्सट्रीम था। ख़ुशी की बात ये है की वें लगातार अपना दो पे-पर-व्यू जीते। इस मैच के बाद फैटल फ़ोर वे इंटरकॉन्टिनेंटल मैच होना था। लेकिन ये मैच अपने आप में अलग और अनोखा था। खासकर इसलिए क्योंकि ये एक नया एसैलाम मैच था। मैच के अंत में एम्ब्रोज़ ने थंबटैक का बैग निकाला। क्या किसी ने ऐसा सोचा था? जेरिको भी इससे चौंक गए लेकिन उन्हें टार्चर सहना पड़ा। एम्ब्रोज़ ने पिन फॉल से मैच जीत लिया। #5 विमेंस डिवीज़न की हील WWE की तारीफ करनी चाहिए, उन्होंने जो हील बनाया है, विमेंस डिवीज़न को ऐसे ही हील की जरूत थी। नटालिया कोई खास किरदार तो नहीं रही है, इस मैच के लिए ज्यादा तर हीट शार्लेट ने इकट्ठा की है। खासकर उनके पिता की मौजूदगी से। लेकिन यहाँ की शर्त अलग थी, शार्लेट अपना ख़िताब हार सकती थी अगर उन्हें पिता रैंप पर आते। इसलिए एक चीज़ जो शार्लेट कर सकती थी, वो हैं दाना ब्रूक को रिक फ्लेयर बनाकर लाती और मैच जीतती। ऐसा हुआ और अब दाना ब्रूक को नया विरोधी मिल गया है। शार्लेट को भी अब आगे बढ़कर नया विरोधी ढूंढना चाहिए। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी