रैसलमेनिया के पहले फास्टलेन, WWE का आखिरी पे पर व्यू होगा और इसके बाद हमे रैसलमेनिया मैचकार्ड की साफ़ झलक दिख जाएगी। फ़ास्टलेन के लिए रोमांचक मैच कार्ड तैयार किया गया है और WWE उम्मीद करेगी की मंडे नाईट रॉ इस पे पर व्यू पर कामयाब हो। ब्रैंड के विभाजन के बाद मंडे नाईट रॉ हमेशा से स्मैकडाउन लाइव से पिछड़ते आया है। इस आखरी पे पर व्यू को कामयाब बनाकर लाल ब्रैंड शान से रैसलमेनिया में कदम करने की कोशिश करेंगे। इसलिए और देर न करते हुए हम सीधे मैचकार्ड का विश्लेषण शुरू करते हैं और नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं:
रिच स्वान और अकीरा टोज़ावा बनाम ब्रायन केंड्रिक और नोअम डार (किकऑफ़ मैच)
फास्टलेन के किकऑफ़ शो में बेबीफेस रिच स्वान और अकीरा टोज़वा का सामना हील्स ब्रायन केंड्रिक और नोम डार से होगा। क्रूज़रवेट डिवीज़न पिछले कुछ समय से अस्थिर रही है और उम्मीद करते हैं कि इस मैच के बाद वहां पर सब सही चले। यहां पर टोज़वा अच्छे मोमेंटम में है और इसलिए हम टोज़वा और स्वान के जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद टोज़वा और केंड्रिक के बीच सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत हो सकती है जिससे जापानी रैसलर डिवीज़न के टॉप कंटेंडर बन सकें। अनुमान: रिच स्वान और अकीरा टोज़ावा की जीत
साशा बैंक्स बनाम नाया जैक्स
फास्टलेन पर रॉ की महिलाओं का मैच साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच होगा। रैसलमेनिया पर दोनों महिलाएं ख़िताब की प्रबल दावेदार हैं जहां पर दोनों फैटल फोर वे मैच का हिस्सा होने की संभावना हैं और यहां पर उसके बीज बोयें जा सकते हैं। पिछले कुछ समय से जैक्स मजबूत दिखीं हैं और उम्मीद करते हैं कि यहां पर ऐसा ही जारी रहेगा। जैक्स के जीत से ये बात सुनिश्चित होगी की चारों महिलाएं ख़िताबी दौड़ का हिस्सा बने। अनुमान: नाया जैक्स की जीत।
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन (c) बनाम एंजो और कैस (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप मैच)
रॉ के टैग टीम ख़िताब के लिए एंजो और कैस चैंपियंस द क्लब को चुनौती देंगे और इस मैच में शायद ही किसी को रूचि हो। कुछ समय से टैग टीम डिवीज़न में कोई जान नहीं दिख रही है और इसपर WWE की क्रिएटिव टीम को कुछ करना चाहिए। यहां पर हम द क्लब के जीत की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अबतक ख़िताब के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है। वहीं एंजो और कैस में कोई नयापन नहीं है जिससे उन्हें ख़िताब का विजेता समझा जाये। अनुमान: द क्लब जीतकर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब होगी।
नेविल (c) बनाम जैक गैलेहर (क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)
रात के दूसरे मैच में क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल का सामना उनके देशवासी जैक गैलेहर से होगा। नेविल इस डिवीज़न के एकमात्र चैंपियन हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वहीं जैक गैलेहर से काफी उम्मीदें हैं। यहां पर नेविल की आसान जीत होनी चाहिए और वैसे भी जैक गैलेहर अभी चैंपियन बनने लायक नहीं है। यहां से नेविल और ऑस्टिन एरीज के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है। अनुमान: नेविल जीतकर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे।
सैमी जेन बनाम समोआ जो
फास्टलेन पर समोआ जो का सामना सैमी जेन से होगा। यहां पर समोआ जो का सामना सैथ रॉलिन्स से हो सकता था अगर जो के हाथों पीटने के बाद रॉलिन्स चोटिल न हुए होते। मुख्य रोस्टर में जो को कोई रोकनेवाला नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से वो सभी रैसलर्स पर हमला करते आएं हैं जिनमें से एक सैमी जेन हैं। फास्टलेन की रात में समोअन सबमिशन मशीन को अंडरडॉग से कड़ी चुनौती मिल सकती है। जेन का स्तर अच्छा है लेकिन रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए यहां पर समोआ जो की जीत होनी चाहिए। अनुमान: समोआ जो की जीत।
बैली (c) बनाम शार्लेट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
शो पर महिलाओं का दूसरा मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली और शार्लेट के बीच होगा। हफ़्तों से दोनों एक दूसरे से भिड़ते आएं हैं। जहां बैली अपना ख़िताब बचाने उतरेंगी, वहीं शार्लेट इसे वापस हासिल करने की कोशिश करेंगी। बैली भले ही चैंपियन हो और अच्छे दौर से गुज़र रही हो, लेकिन उनके हाथों शार्लेट का पे पर व्यू स्ट्रीक नहीं टूट सकता। हम उम्मीद करते हैं यहां पर शार्लेट ख़िताब वापस जीतकर रैसलमेनिया पर फैटल फोर वे के लिए उतरें।
अनुमान: शार्लेट जीतकर नई विमेंस चैंपियन बनेगी।
रोमन रेन्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
जाइंट्स के इस भिड़ंत में रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन आपस में भिड़ने वाले हैं। रॉयल रम्बल से इस मैच की तैयारी चल रही है। रॉ पर ये दोनों कई बार भीड़ चुके हैं और यहां पर वापस इनके बीच कमाल के फ्यूड की उम्मीद कर रहे हैं। यहां पर मैं उम्मीद कर रहा हूँ की 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन और जिनसे रैसलमेनिया जाना जाता है, द अंडरटेकर दिखाई देंगे। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और रोमन रेन्स के बीच फ्यूड की संभावना है। लेकिन इसके बावजूद यहां पर स्ट्रोमैन के जीतने की संभावना है जिससे वो रैसलमेनिया पर ये मोमेंटम लेकर आगे बढे। अनुमान: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत और फिर द अंडरटेकर की वापसी।
केविन ओवन्स (c) बनाम गोल्डबर्ग (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
फास्टलेन 2017 का आखरी मैच केविन ओवन्स और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रैसलमेनिया पर केविन ओवन्स का सामना क्रिस जैरिको और गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। सवाल ये है कि क्या इसमें कहीं ख़िताब की कोई भूमिका है ? मेरे ख्याल से ख़िताब ओवन्स और जैरिको के मैच में बना रहना चाहिए क्योंकि गोल्डबर्ग और लैसनर को किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। दो पार्ट टाइमर कंपनी में अपना पूराना हिसाब चुकता करने उतरेंगे। लेकिन यहां पर केविन ओवन्स के जीतने की संभावना बहुत कम है। जहां लैसनर गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब नहीं हो पाएं, वहां पर केविन ओवन्स कैसे जीत सकते हैं। इस मैच का सबसे अच्छा अंत गोल्डबर्ग की जीत काउंटआउट या फिर डिसक्वालिफिकेशन से हो सकती है। इसकी वजह से रैसलमेनिया पर केविन ओवन्स ख़िताब के साथ आगे बढ़ सकते हैं। यहां पर क्रिस जैरिको मैच में ओवन्स पर हमला कर सकते हैं। लेकिन यहां पर गोल्डबर्ग के ख़िताब जीतने की संभावना अधिक है। अनुमान: केविन ओवन्स को हराकर गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी