रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर जॉर्ज द एनिमल स्टील स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। WWE के एक और हॉल ऑफ फेमर टेड डीबायस सीनियर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी और फैंस से उनके लिए दुआएं करने के लिए कहा।
जॉर्ज स्टील ने 60 के दशक में अपना रैसलिंग करियर शुरु किया था। उन्होंने WWE में रहते हुए कई यादगार मैच लड़े। वो ज्यादा कुछ नहीं बोलते थे सिर्फ एकाध शब्द ही मुंह से निकाला करते थे। कंपनी में उनकी एक यादगार फाइट माचो मैन के नाम से मशहूर रैंडी सैवेज के साथ हुई। इस लड़ाई के शुरु होने का कारण स्टील पर माचो मैन की मिस वैलेट पर दिल आना था। इस लड़ाई को लोगों का काफी साथ मिला और ये महीनों तक जारी रही। बीमारी के चलते जॉर्ज ने रैसलिंग से 1988 में सन्यास ले लिया था। उन्होंने 1995 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। अपनी करियर के दौरान स्टील ने ज्यादातर समय हील के रूप में बिताया और उन्होंने एक जानवर की तरह बर्ताव किया। कुछ समय बाद वो फैंस के चहेते बन गए और उन्होंने कंपनी छोड दी।