WWE न्यूज़: गोल्डबर्ग, अंडरटेकर, लैसनर के बाद एक और लैजेंड जल्द WWE में करेगा वापसी

Enter caption

WWE का सऊदी अरब में अगला इवेंट 7 जून 2019 को किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी, जेद्दाह में होने जा रहा है।2018 में इस शो के लिए शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था।

2019 के इस इवेंट में हमें गोल्डबर्ग भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिक फोली ने भी इस शो पर आने के बारे में बात की। 2018 में हुए क्राउन ज्वैल के शो में शॉन माइकल्स ने रिटायरमेंट के बाद वापसी की थी ठीक उसी प्रकार मिक फोली ने भी रिंग में वापसी के संकेत दिए।

ये भी पढ़े:- सऊदी अरब में होने वाले WWE इवेंट के लिए अंडरटेकर के 3 शानदार प्रतिद्वंद्वी

WWE ने सऊदी अरब के साथ 10 सालों की डील साइन की है, जिसके अनुसार हमें हर साल वहां पर शो देखने को मिलेंगे। WWE का 2019 में सऊदी अरब का पहला शो 7 जून को होने वाला है, जिसके लिए कई बड़े रैसलर्स के नाम पहले से ही घोषित हो गए है।

मिक फोली भी हमें इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैं। 53 साल की उम्र में उनका रिंग में वापसी करना काफी ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने समरस्लैम 2012 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। उन्हें रैसलिंग किए को लगभग 7 साल हो चुके है।

टॉक स्पोर्ट्स प्रो रैसलिंग को दिए गए इंटरव्यू में मिक फोली ने बताया कि वह इस शो के लिए रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर से वापसी कर लेंगे। अगर उन्हें अच्छा पैसा मिला तो वह इस इवेंट में अंडरटेकर के साथ हैल इन ए सैल मैच भी लड़ लेंगे।

इस उम्र में मिक फोली लिए मैच लड़ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है। लेकिन फिर भी मिक फोली ने हिम्मत जुटाई है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं