WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने 150 दिन बाद AEW में डेब्यू मैच लड़ने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी

WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने AEW में अपना इस हफ्ते पहला मैच लड़ा और वो यहां पर ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) नाम से परफॉर्म कर रहे हैं। ब्रायन का मुकाबला AEW चैंपियन कैनी ओमेगा (Kenny Omega) के साथ हुआ। इस मैच का अंत काफी अलग तरह से हुआ। टाइम लिमिट की वजह से इस मैच को खत्म कर दिया गया। 150 दिन बाद AEW डेब्यू मैच लड़ने के बाद अब ब्रायन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है।

AEW Dynamite: Grand Slam में ब्रायन ने कैनी ओमेगा का किया सामना

कुछ हफ्ते पहले ही ब्रायन ने AEW में डेब्यू किया था। WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट पहले खत्म हो गया था। AEW Dynamite: Grand Slam में अपना पहला मैच कैनी ओमेगा के साथ ब्रायन ने लड़ा और ये मैच काफी जबरदस्त रहा। दोनों ने काफी अच्छा मैच फैंस को दिया। हालांकि फैंस इस मैच के नतीजे से खुश नहीं हुए होंगे। करीब 30 मिनट से ज्यादा लंबा इन दोनों के बीच ये मैच चला गया था और इस वजह से मुकाबला खत्म करना पड़ा।

AEW में अपना डेब्यू मैच लड़ने के बाद ब्रायन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।

कैनी ओमेगा और ब्रायन के बीच इस बार AEW चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं हुआ था। कहा जा रहा है कि AEW के अगले पीपीवी में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। डेनियल ब्रायन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं और इस बार मैच में उन्होंने ये चीज बता दी। कैनी ओमेगा को बहुत लंबे समय बाद काफी कड़ी टक्कर मिली। फैंस को ये मैच देखकर बहुत मजा आया।

ब्रायन ने अपना पहला मैच काफी जबरदस्त तरीके से लड़ा। फैंस को अब उनसे और भी उम्मीदें बढ़ गई है। ओमेगा के साथ उनका एक और अच्छा मैच होने की उम्मीद है। फैंस चाहते हैं कि इस बार कोई ना कोई नतीजा जरूर निकले। शायद टाइटल में भी बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा होगा तो फिर ब्रायन AEW में भी इतिहास रच देंगे। वैसे फैंस चाहते होंगे कि जल्द से जल्द ब्रायन को चैंपियन बनाया जाए।