MSG में हुए रॉ और स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के बाद स्मैकडाउन का अगला पड़ाव चार्ल्स्टन था। स्मैकडाउन का लाइव इवेंट 13 मार्च को वेस्ट वर्जीनिया के चार्ल्सटन में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान कई शानदार मैच हुए थे। शो में एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट जैसे सभी बड़े स्टार्स मौजूद थे। चार्ल्सटन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -हीथ स्लेटर, रायनो और कलिस्टो ने ब्रीजांगो और कर्ट हॉकिंस को पिनफॉल के जरिए हराया। -डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज़ की दुश्मनी काफी लंबे समय से जारी है। इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने अपोलो को पिन फॉल के जरिए मात दी। -टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में अमेरिकन एल्फा ने द उसोज़ को मात दी और खिताब बरकरार ऱखा। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच हुआ, जिसमें जीत डीन एम्ब्रोज़ की हुई। -WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट के पूर्व साथी ल्यूक हार्पर से उनका सामना हुआ। मैच में ब्रे वायट ने अपने नाम किया। -विमेंस डिवीजन में 8 विमेंस टैग टीम मैच हुआ। मैच में निकी बैला, टैमिना, असूका और बैकी लिंच ने एलैक्सा ब्लिस, नटालिया, कार्मैला और मिकी जेम्स को हराया। -रैंडी ऑर्टन का सामना A-लिस्टर द मिज़ के साथ हुआ। मैच में RKO देकर रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज की। -जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच वेस्ट वर्जीनिया स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। सीना ने एजे पर AA लगाकर मैच अपने नाम किया।