फास्टलेन बीत चूका है। इस पे पर व्यू को कई चीजों के लिए याद रखा जाएगा, लेकिन फिलहाल WWE के सामने अगला पड़ाव है रैसलमेनिया 33। पूरी क्रिएटिव टीम का ध्यान रैसलिंग के सबसे बड़े शो पर होगा। जिसके लिए उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करनी है। कई स्टोरी तैयार की जा चुकी है और कईयों पर काम करना अभी बाकी है। फ़ास्टलेन के मुख्य इवेंट को देखकर WWE को रैसलमेनिया पर समझदारी से काम लेना होगा। फास्टलेन 2017 के बाद मंडे नाईट रॉ काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। ये रहा मंडे नाईट रॉ का प्रीव्यू: #5 सैथ रॉलिन्स की कहानी पिछले हफ्ते रॉ पर सैथ रॉलिन्स ने ट्रिपल एच से कहा कि वो रैसलमेनिया तक ठीक हो जायंगे और अगर ठीक न हुए तो भी उनसे मुकाबला करने को तैयार हैं। चाहे ये उनका आखरी मैच ही क्यों न हो। इस हफ्ते WWE ने सैथ रॉलिन्स के साथ एक सेगमेंट तय किया है जिसमें रॉलिन्स के चोट को लेकर चर्चा होगी। यहां पर हमें सैथ रॉलिन्स के चोट की गंभीरता का पता चलेगा और इसकी मदद से WWE सैथ रॉलिन्स को बेबीफेस के रूप में अच्छा पुश कर पाएगी। इसी उन्हें मेनिया पर ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए अच्छी शुरुआत मिल सकती है। #4 बिग शो ??? रविवार रात को एक हैरान करनेवाले नतीजा सामने आया जहां बिग शो ने रुसेव को हरा दिया। बल्गेरियाई रैसलर रैसलमेनिया के पहले अच्छे मोमेंटम में थे और यहां पर इस हार से उन्हें नुकसान हुआ है। जिस तरह से बिग शो ने यहां पर रुसेव को हराया, उससे WWE पे कई सवाल खड़े होते हैं। शाकिल ओ'नील के साथ उनका मैच अभी पक्का नहीं है। अगर ये मैच पक्का है तो यहां पर बिग शो की जीत जायज़ है। मंडे नाईट रॉ पर WWE के बिग शो को लेकर योजना साफ़ होगी। #3 मिड कार्ड ख़िताब फास्टलेन पर क्रूज़रवेट और टैग टीम चैंपियंस नहीं बदले। टैग टीम चैंपियन द क्लब और क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल ने अपने-अपने ख़िताब बचाए। इन मिडकार्ड मैचेस को लेकर रैसलमेनिया की तैयारी देखने लायक होगी। इसके लिए नए चैलेंजर्स आ सकते हैं, लेकिन तबतक रॉ के एपिसोड पर इन ख़िताबों पर सभी की नज़र होगी। #2 स्ट्रीक टूट गई शार्लेट के नाम पे पर व्यू पर ना हारने का स्ट्रीक था और फ़ास्टलेन 2017 पर इसे बेली ने तोड़ दिया। अभी भी बेली विमेंस चैंपियन है और WWE की ओर से ये अच्छी बात है कि उन्होंने साशा बैंक्स बनाम शार्लेट वाली गलती यहां नहीं दोहराई। फास्टलेन पर ही साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को सिंगल मैच में हराया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि WWE, रैसलमेनिया 33 के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के मैच की तैयारी कर रही हो। लेकिन इससे नाया जैक्स और शार्लेट बिना किसी स्टोरीलाइन के रह जाएंगे। इसका एक सलूशन है, रॉ विमेंस चैंपियनशिप के फैटल फोर वे मैच। यहां पर रैसलमेनिया 33 के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को लेकर भी कुछ साफ़ नहीं है। #1 फास्टलेन के मेन इवेंट का असर फास्टलेन के मेन इवेंट पर गोल्डबर्ग ने केविन ओवन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस छोटे से मैच ने गोल्डबर्ग की रैसलिंग काबिलियत पर सवाल खड़े किये हैं। वहीं दूसरी ओर एक पार्ट टाइम रैसलर को चैंपियन बनाना कितना सही है? इस मैच में क्रिस जैरिको के दखल ने केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको के बीच फ्यूड की ओर इशारा किया है। शायद रैसलमेनिया 33 पर ओवन्स और जैरिको के बीच फ्यूड यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप तो वही गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। रैसलमेनिया 33 के लिए WWE की चाहे जो भी योजना हों, फास्टलेन के मुख्य इवेंट का असर इस मंडे नाईट रॉ देखने मिलेगा। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी