डॉनल्ड ट्रंप हुए ट्रिपल एच के मुरीद, WWE के बॉस विंस मैकमैहन को लगा तगड़ा झटका

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने बांधे WWE दिग्गज ट्रिपल एच की तारीफों के पुल

WWE में ट्रिपल एच ने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं जिसके लिए उनका एक सैगमेंट स्मैकडाउन में रखा गया था। इस दौरान उनके दोस्त शॉन माइकल्स भी आए जिन्होंने द गेम से थोड़ी मस्ती मजाक किया ।इतना ही नहीं विंस मैकमैहन ने भी उनके साथ काफी मस्ती की। कुछ वीडियो कॉल ट्रिपल एच को आई जिसमें उनकी पत्नी समेत कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे। अब अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रिपल एच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

"ट्रिपल एच 17वीं बार चैंपियन बनकर रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं"

WWE में अभी तक सबसे ज्यादा 16 बार टाइटल जीतने का रिकॉर्ड रिक फ्लेयर और जॉन सीना के नाम हैं। इनके बाद अगर किसी का नाम आता है तो ट्रिपल एच हैं। द गेम ने अपने 25 सालों में 14 बार टाइटल को जीता है। अब WWE के हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस का कहना है कि ट्रिपल एच अभी भी रिक फ्लेयर और जॉन सीना के रिकॉर्ड को तोड़ 17वीं बार चैंपियन बन सकते हैं।

विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स भी WWE को साल के सबसे बड़े घाटे से नहीं बचा पाएं

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक के लिए बिल्ड अप देखने को मिले। कुछ सुपरस्टार्स ने पीपीवी में होने वाले ऐतिहासिक लैडर मैच में जगह बनाई कुछ को हार का सामना करना पड़ा। मेन इवेंट में ट्रिपल एच के 25 साल का जश्न मनाया गया। जिसमें शॉन माइकल्स समेत विंस मैकमैहन भी थे और उन्होंने मस्ती मजाक किया। हालांकि रेटिंग्स के मामले स्मैकडाउन को बड़ा झटका लगा है।

WWE Money in the Bank 2020: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है

डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक पीपीवी का ग्यारहवां संस्करण 10 मई को आयोजित होने वाला है। मनी इन द बैंक लैडर मैचों के अलावा ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन से लेकर बेली जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने रिंग में उतरने वाले हैं।

5 बड़ी चीजे़ं जो ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान हो सकती है

WWE द्वारा कुछ सप्ताह पहले आयोजित हुए रेसलमेनिया 36 केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में द आर्किटेक्ट को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी को चौंकाते हुए मैकइंटायर ने जीत हासिल की और पहली बार कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल अपने नाम किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links