अंडरटेकर रिटर्न्स, WrestleMania के लिए हुआ  महामुकाबले का ऐलान, सैथ रॉलिंस ने मांगी माफी

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

WWE Elimination Chamber: SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में किस सुपरस्टार ने किसको एलिमिनेट किया?

रेसलमेनिया से पहले हुए आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप चैंबर के अंदर डिफेंड हुई। यह एक शानदार मैच रहा, जिसमें सभी 12 सुपरस्टार्स का प्रदर्शन शानदार रहा। ओटिस और डॉल्फ जिगलर की दुश्मनी इस मैच में भी जारी रही, तो लूचा हाउस पार्टी ने अपने हाई फ्लाइंग मूव्स से काफी प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें-WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स : 8 मार्च, 2020

Elimination Chamber में अंडरटेकर द्वारा एलिस्टर ब्लैक की मदद करने का असली कारण सामने आया

एलिमिनेशन चैंबर का अंत हो चुका है और अंडरटेकर ने अपने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए एलिस्टर ब्लैक को बचाया और उनकी जीत में अहम योगदान दिया। अंडरटेकर ने पीपीवी में दस्तक दी और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंंडरसन को मारा फिर एजे स्टाइल्स का चोक्सलेम दिया। इसी के साथ अब लगभग पक्का हो गया है कि रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स मैच या फिर OC बनाम अंडरटेकर और एलिस्टर ब्लैक मैच ग्रैंड स्टेज पर हो सकता है।

WWE Elimination Chamber: द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए दिग्गज सुपरस्टार को फिर बनाया अपना शिकार

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में एलिस्टर ब्लैक और एजे स्टाइल्स के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच हुआ। इस में द अंडरटेकर ने शिरकत करते हुए सभी को चौंका दिया और उन्होंने एजे स्टाइल्स को खतरनाक चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद एलिस्टर ब्लैक ने एजे स्टाइल्स को ब्लैक मास दिया और पिन करते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Elimination Chamber के बेकार मेन इवेंट से भड़के फैंस ने ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो ने काफी निराश किया। खासकर जिस तरह से मेन इवेंट को बुक किया गया था ,वो किसी को भी पसंद नहीं आया। शायना बैजलर ने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और इससे रॉ का विमेंस डिवीजन काफी कमजोर नजर आया।

7 महीने बाद पहला मैच लड़ते हुए फेमस सुपरस्टार ने जीती पहली चैंपियनशिप, 6 फुट 8 इंच के रेसलर को हराया

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी कुछ खास नहीं हुआ। लेकिन एक सुपरस्टार है जिसे बहुत फायदा हुआ। सैमी जेन इस बार नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए है। सैमी जेन ने पांच साल बाद मेन रोस्टर में आने के बाद कोई चैंपियनशिप जीती हैं।

WrestleMania 36 के लिए दो दुश्मनों के बीच महामुकाबले का हुआ ऐलान

रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक है। एलिमिनेशन चैंबर में विमेंस के बीच फाइट देखने को मिली। बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में मुकाबला करने के लिए नंबर वन कंटेंडर का मुकाबला हुआ। साराह लोगन, नटालिया, रूबी रॉयट, लिव मॉर्गन, असुका और शायना बैजलर का मुकाबला चैंबर के अंदर हुआ।

WWE Elimination Chamber 2020 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

रेसलमेनिया 36 से पहले WWE के आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर का समापन हो गया है। हालांकि ये पीपीवी उतना खास रहा नहीं जितना फैंस ने सोचा था। इस पीपीवी के लिए जल्दी-जल्दी मैचों का ऐलान किया गया था। और इस बार ज्यादा मैच थे भी नहीं।

548 दिनों तक चैंपियन रहे रेसलर ने मचाया बवाल, Elimination Chamber मैच में 150 किलो के सुपरस्टार ने रचा इतिहास

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में वैसे तो कई मुकाबले देखने को मिले, लेकिन शो में दो ट्रेडिशनल चैंबर मैच भी देखने को मिले। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए दो अलग चैंबर मैच देखने को मिले।

Elimination Chamber में मिली करारी हार के बाद सैथ रॉलिंस के साथी ने मांगी माफी

एलिमिनेशन चैंबर का समापन हो गया है। ये रेसलमेनिया 36 से पहले अंतिम पीपीवी था। इस पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपना टाइटल सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के खिलाफ डिफेंड किया। सैथ रॉलिंस और मर्फी की यहां पर हार हो गई।

WWE के दो दिग्गज और जिगरी दोस्त इस बार WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे?

सलमेनिया 36 अब काफी नजदीक आ रहा है। मैच कार्ड बहुत अच्छा इस बार है। साशा बैंक्स और बेली का नाम अभी तक इस लिस्ट में हैं। और ये काफी बुरी खबर है। साशा बैंक्स और बेली बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। साशा बैंक्स ने हाल ही में जो ट्वीट किया है उससे लगता है कि अब इस बार ये दोनों रेसलमेनिया में नजर नहीं आएंगे।

WWE में पहला टाइटल जीतने पर सैमी जेन के जिगरी दोस्त और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने दी उन्हें बधाई

WWE एलिमिनेशन चैंबर का अंत हो गया है। इस शो में सैमी जेन, सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया। इस मुकाबले में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर दांव पर लगी थी। मैच में डब्ल सुपरलेक्स और फिर हेलुवा किक के बाद सैमी जेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर दिया और पहली बार WWE के मेन रोस्टर में टाइटल अपने नाम किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं