पूर्व WWE कॉमेंटेटर और हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने अपने ब्लॉग के जरिये सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बारे में लिखा है। अंडरटेकर और ट्रिपल एच के रिटायरमेंट के सवाल पर रॉस ने लिखा कि, "मुझे नही लगता कि ट्रिपल एच या फिर अंडरटेकर ने अपना अंतिम रैस्लमेनिया मैच खेला है। इस बारे मे मेरे ट्वीटर पर बहुत सारे सवाल आए। WWE आसानी से अपने दो बडे रैस्लर्स को रिटायरमेंट नही दे सकती, इन दोनों सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट को एक ग्रांड स्टेज पर ही करना चाएंगे। सैथ रॉलिंस की वापसी पर रॉस ने लिखा कि, उनकी वापसी को फैंस ने काफी अच्छा तरीके से लिया है। रोलिंस का फैंस को धोखा देना अभी भी उन्हें याद है। WWE एक्स्ट्रीम रुल्स के बारे मे उन्होने कहा कि यह इवेंट बाकी इवेंट कि तुलना मे इतना लोकप्रिय नही है, पर फिर भी उम्मीद है कि यह एक बड़ा इवेंट साबित होगा। लेखक- डैनी नजारेथ, अनुवादक- मयंक महता