WWE न्यूज़: जॉन सीना ने अपनी रिटायरमेंट और गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर के मैच पर बड़ी बात बोली

Enter caption

TMZ स्पोर्ट्स के अनुसार, जॉन सीना ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में अपडेट दी। उन्होंने इस दौरान सुपर शोडाउन में हुए गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच पर भी अपनी राय रखी। जॉन सीना ने बहुत लंबे समय बाद किसी पोडकास्ट या रैसलिंग शो में हिस्सा लिया है।

वह अंतिम बार रैसलमेनिया 35 में इलायस के गाने वाले सैगमेंट में दिखाई दिए थे। उन्होंने वहां अपने 'डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' वाले कैरेक्टर के साथ वापसी की थी और इलायस की जबरदस्त धुनाई की। वह सुपर शोडाउन जैसे बड़े शो का हिस्सा भी नहीं बन पाए। अब वह समरस्लैम में ही वापसी कर सकते हैं।

TMZ स्पोर्ट्स ने जॉन सीना से गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के मैच के बारे में पूछा। उन्होंने इस दौरान रिटायरमेंट के बारे में भी बात की। उन्होंने बहुत रोचक बात कही और अपने रैसलिंग करियर के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें:- ट्रिपल एच और बुलेट क्लब के सदस्यों का जापान में होगा बड़ा मैच

मेरे अनुसार एक व्यक्ति का निर्णय सिर्फ उसके लिए ही होता है, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता। मैं भी खुद से इस प्रकार की बातें (रिटायरमेंट) करता हूँ। मैं अभी सिर्फ 42 साल का ही हूँ लेकिन हमें हर दिन अपनी बातों को सामने रखना चाहिए। एक व्यक्ति सिर्फ खुद के लिए ही सही बात सोच सकता है। जब वह आराम के लिए तैयार रहेंगे, तब वह अपने आप रिटायरमेंट ले लेंगे।

जॉन सीना ने इस प्रकार से बताया दिया कि वह अभी सिर्फ 42 साल के ही है और उनके पास अभी बहुत समय बचा है। उन्होंने अंडरटेकर और गोल्डबर्ग की रिटायरमेंट के फैसला उनपर ही छोड़ दिया। देखना होगा कि गोल्डबर्ग और अंडरटेकर अपने भविष्य को देखकर क्या फैसला लेते हैं। जॉन सीना ने इस दौरान अपनी वापसी के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन वह समरस्लैम तक जरूर आ सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं