समरस्लैम की जैसे ही उलटी गिनती शुरु हुई है तभी से दोनों ब्रांड अपने शो को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे है। अब रेड ब्रांड ने अपने अगले हफ्ते के सैगमेंट को एलान कर दिया है। साथ ही द मिज टीवी होने वाला है जिसमें कर्ट एंगल का के बेटे जेसन जॉर्डन स्पेशल गेस्ट होंगे और फ्यूचर के बारे में बात करेंगे।
वहीं रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो का ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। वहीं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच होगा जिसमें चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो से समरस्लैम पीपीवी में होगा । इस हफ्ते तीनों रिंग में थे जब कर्ट ने अगले एपिसोड लिए के एलान कर दिया , जिसके बाद तीनों का घमासान युद्ध देखने को मिला।
इससे पहले बॉक लैसनर के खिलाफ कंटेंडर मैच में पिछले हफ्ते रोमन रेंस और समोआ जो का मैच रखा गया था। मुकाबला अपने चरम पर था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में कदम रखा और रोमन, समोआ जो पर अटैक कर दिया। हालांकि दोनों सुपरस्टार ने बिग मोनस्टर पर हमला किया लेकिन स्ट्रोमैन पस्त नहीं हुए। वहीं अब रॉ में एलान हो गया कि इन तीनों सुपरस्टार्स का एक धमाकेदार फैंस को अगले हफ्ते देखने को मिलेगा। उधर, कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते मिस्ट्री को सुलाझा और बताया था कि उनका एक बेटा है जो स्मैकडाउन का सुपरस्टार है लेकिन रॉ में वो उन्हें लेकर आ गए हैं। कर्ट के बेटे कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन अल्फा के जेसन जॉर्डन है जिनकी अब रॉ में एंट्री हो गई है। फिलहाल उनका फ्यूचर किस तरह आगे बढ़ने वाला है ये अभी तय नहीं हुआ लेकिन अगले हफ्ते जेसन द मिज टीम में कुछ खास बातें बोल सकते हैं। देखना होगा कि रेड ब्रांड का अगला एपिसोड कैसा होता है।