एम्मा की पीठ में चोट लग गयी जब उन्होंने न्यू मेक्सिको में बेकी लिंच और शाशा बैंक्स के खिलाफ लाना के साथ जोड़ी बनाई। इससे एक तगड़ा झटका लगा हैं क्योंकि ऐसी अफवाह थी कि WWE एम्मा को बड़ा पुश देनेवाली हैं। NXT की दाना ब्रुक ने मुख्य रॉस्टर में आकर इस अफवाह को हरी झंडी दे दी थी। और अब डेब्यू के कुछ हफ्ते बाद ही ब्रुक अकेली पड़ गयी है। सबसे बड़ी मुश्किल यहाँ पर ये है की उनके पीठ की चोट उन्हें लम्बे समय के लिए रिंग से दूर कर देगी। वें कबतक वापसी करेंगी इसके बारे में अभी भी कोई ठोस जानकरी नहीं है। उधर ब्रूक ने सिंगल्स मैच में लिंच को हरा दिया।
Edited by Staff Editor