Fastlane के बाद WWE को हुआ भारी नुकसान, द फीन्ड की वापसी को भी फैंस ने नहीं किया पसंद

WWE
WWE

फास्टलेन(Fastlane) का समापन हो गया है लेकिन इस बाद WWE के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते रेड ब्राडं की व्यूअरशिप 1.816 मिलियन रही और पिछले हफ्ते ये 1.843 मिलियन थी। सभी को लगा था कि पीपीवी के बाद रेड ब्रांड को फायदा मिलेगा और व्यूअरशिप बढ़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

WWE को फिर हुआ नुकसान

WWE Raw का व्यूअरशिप के मामले में बुरा हाल लगातार जारी है और किसी भी घंटे में दो मिलियन का आंकड़ा पार ना होना भी ट्रेंड बन चुका है। WWE के इस शो ने शुरूआत 1.878 मिलियन से की और दूसरे घंटे में ये 1.814 मिलियन हो गई। तीसरे घंटे में हमेशा की तरह बुरा हाल देखने को मिला और व्यूअरशिप 1.729 मिलियन हो गई।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए

दूसरे और तीसरे घंटे में इस बार व्यूअरशिप में काफी गिरावट आ गई है क्योंकि द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन से अब लोग थक चुके हैं। Fastlane के बाद हुआ Raw के एपिसोड में कुछ खास चीजें देखने को नहीं मिला और फैंस भी इस एपिसोड से काफी गुस्से में नजर आए। यहां WWE ने पूरी तरह WrestleMania को हाइप करने की कोशिश की और कई बड़े मैचों के ऐलान भी देखने को मिले।

यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब

Raw के जितने भी बड़े सुपरस्टार्स हैं वो सभी एपिसोड में इस बार नजर आए और सभी ने अपनी भूमिका निभाई। कोई भी सुपरस्टार्स अपनी जबरदस्त छाप नहीं छोड़ पाया और इस वजह से व्यूअरशिप में भी कमी नजर आई। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट देखने को मिला और इसमें द फीन्ड, एलेक्सा ब्लिस भी नजर आईं। हमेशा की तरह इनकी राइवलरी में एक ही चीज बार-बार देखने को मिली, जिस वजह से फैंस ने भी इस बार देखना पसंद नहीं किया। आने वाले कुछ महीनों में WWE के बड़े पीपीवी होने वाले हैं और इससे पहले अगर व्यूअरशिप का ऐसा हाल रहेगा तो काफी नुकसान हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links