Extreme Rules 2021 के बाद WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, Raw की रेटिंग्स आई सामने 

WWE Rawमें इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और बिग ई के बीच स्टील केज मैच हुआ था
WWE Rawमें इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और बिग ई के बीच स्टील केज मैच हुआ था

WWE रॉ (Raw) की व्यूअरशिप का बुरा हाल लगातार जारी है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.709 मिलियन रही जबकि पिछले हफ्ते ये 1.793 मिलियन थी। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद ये रेड ब्रांड का पहला एपिसोड था और WWE को बड़ा नुकसान हुआ। हमेशा किसी पीपीवी के बाद व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

WWE को हुआ नुकसान, Raw की व्यूअरशिप रही फिसड्डी

WWE चैंपियन बिग ई के ऊपर रेड ब्रांड में सभी की नजरें टिकी हुई थी। पूरे शो में बिग ई छाए भी रहे लेकिन व्यूअरशिप के मामले में एक बार फिर बुरी खबर सामने आई। हमेशा की तरह हर घंटे इस बार भी व्यूअरशिप कम होती रही। ये सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है। रेड ब्रांड ने पहले घंटे की शुरूआत शानदार तरीके से की। पहले घंटे में व्यूअरशिप 1.818 मिलियन रही लेकिन दूसरे घंटे में ये 1.714 मिलियन हो गई। तीसरे घंटे का हाल तो और भी बुरा हो गया। तीसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.596 मिलियन ही रही।

मेन इवेंट में बिग ई और बॉबी लैश्ले के बीच खतरनाक स्टील केज मैच हुआ लेकिन कोई फायदा तीसरे घंटे में नहीं हुआ। एक समय था जब रेड ब्रांड की व्यूअरशिप तीसरे घंटे में जबरदस्त रहती थी लेकिन पिछले एक साल से बहुत बुरा हाल चल रहा है। शो की शुरूआत WWE चैंपियनशिप मैच से हुई थी। बिग ई और लैश्ले ने अच्छा मैच लड़ा। हर्ट बिजनेस का रीयूनियन भी यहां देखने को मिला लेकिन ये मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म हो गया। मेन इवेंट में दोबारा इस मैच को कराया गया। स्टील केज मैच में भी काफी बवाल देखने को मिला और बिग ई ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। मैकइंटायर भी इसके बाद आए और उन्होंने बिग ई को चुनौती दे दी।

WWE के लिए इस हफ्ते की शुरूआत काफी बेकार रही। NXT और ब्लू ब्रांड से अब उम्मीदें जुड़ी है। NXT की व्यूअरशिप ने भी अपना मोमेंटम खो दिया है। ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप दो घंटे के हिसाब से काफी अच्छी रहती है।

Quick Links