भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन की करारी हार से WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, Raw रेटिंग्स आई सामने

WWE Raw का एपिसोड व्यूअरशिप के मामले में हुआ फेल
WWE Raw का एपिसोड व्यूअरशिप के मामले में हुआ फेल

WWE रॉ (Raw) को इस हफ्ते काफी नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते के मामले व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.907 मिलियन रही जबकि ये पिछले हफ्ते 2.067 मिलियन थी। रेड ब्रांड अपना मोमेंटम इस बार भी जारी नहीं रख पाया। शो में एक्शन देखने को मिला लेकिन कुछ नया फैंस को नहीं दिखा। शायद इस वजह से नुकसान हो गया।

WWE को लगा बहुत बड़ा झटका

SummerSlam के बाद रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में काफी उछाल देखने को मिला। कई महीनों बाद दो मिलियन का आंकड़ा रेड ब्रांड ने पार किया था। सभी को लगा था कि इस बार भी ये काम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीन घंटे के शो में व्यूअरशिप हर घंटे कम होती रही। शो की शुरूआत में व्यूअरशिप 1.955 मिलियन रही। दूसरे घंटे में ये कम होकर 1.936 मिलियन हो गई। तीसरे घंटे का हाल और भी बुरा हो गया। व्यूअरशिप तीसरे घंटे की 1.830 मिलियन रही।

तीन घंटे में दो मिलियन का आंकड़ा एक बार भी पार नहीं हुआ। WWE को ये बहुत बड़ा झटका लगा है। पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप शानदार रही थी लेकिन इस बार काम पूरा खराब हो गया। शो में कुछ भी नया देखने को नहीं मिला। रेड ब्रांड के लिए पहले से कई ऐलान किए गए थे। शो में अंतिम समय में काफी बदलाव भी इस बार देखने को मिले।

Raw के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन व्यूअरशिप में कोई फायदा नहीं हुआ। मैचों की क्वालिटी भी इस बार सही रही। भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल के हाथ एक बार फिर निराशा लगी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने बॉबी लैश्ले और MVP के खिलाफ अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने शानदार RKO भी बॉबी लैश्ले को दिया। सबसे अच्छा मैच डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच हुआ। प्रीस्ट ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

WWE को रेड ब्रांड के लिए कुछ अलग से करना पड़ेगा। व्यूअरशिप में लगातार मोमेंटम बनाए रखना बहुत जरूरी है। ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप काफी अच्छी रहती है लेकिन रेड ब्रांड का हाल अभी भी बुरा चल रहा है।