5 बातें जो इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस में सामने आई
इस हफ्ते रॉ काफी शानदार था और मेन इवेंट में बेली के काम ने इस शो और उस सैगमेंट को और बेहतर कर दिया। एक तरफ जहाँ मेन इवेंट वाला सैगमेंट सबको पसंद आया, इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट भी काफी अच्छा था। इस सैगमेंट को अबतक के सभी फन हाउस सैगमेंट में अच्छा कहा जा सकता है। इसकी शुरुआत से लेकर अंत तक मात्र तीन मिनट में कंपनी ने बेहतरीन काम किया। इसमें कई बातें पता चली, कुछ चीज़ों पर सवाल हुए, और एक मैच को लेकर घोषणा भी की गई।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं
ब्रे वायट एक बेहतरीन रेसलर हैं और उनके प्रोमोज हमेशा ही सबका मनोरंजन करते रहे हैं। इस हफ्ते उनके काम ने सबको उनका मुरीद बना दिया। इस सैगमेंट के दौरान जो बातें पता चली, चलिए उनपर एक नज़र डालते हैं:
#5 रैम्ब्लिंग रैबिट को मदद की जरूरत है
रैम्ब्लिंग रैबिट फायरफ्लाई फन हाउस का एक अहम हिस्सा है। वो किरदार के आधार पर कई बार मरकर जिंदा हुआ है। इस हफ्ते भी वो नजर आया लेकिन उसके पास 'मदद' का एक बोर्ड नजर आया जिसने काफी सवाल खड़े कर दिए। जब भी रैबिट ने कोई राज़ खोलना चाहा है, ब्रे ने उन्हें रोक दिया है। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि ये कहानी और प्रोमो काफी लंबे समय तक चलेंगे और ये एक अच्छी बात है।
इसका मतलब है कि ये कहानी के लंबे समय के लिए सोची गई है और अगर कंपनी ये चाहती है कि हम धीरे धीरे ही ब्रे के बारे में जान सके तो ऐसा ही होगा। वैसे ऐसा कौन सा राज़ है जो ब्रे अभी किसी के सामने नहीं आने देना चाहते।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं