WWE Raw में आने के बाद एलिस्टर ब्लैक के लिए 5 बेहतरीन फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैं 

एलिस्टर ब्लैक और द फीन्ड
एलिस्टर ब्लैक और द फीन्ड

WWE रॉ (Raw) में टैलेंटेड सुपरस्टार्स की पर्याप्त संख्या मौजूद है, हालांकि, दो टॉप सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस वक्त रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में ओमोस (Omos) के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन ने इस वक्त Raw में रिडल के साथ अजीब टैग टीम बना लिया है। WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो WWE को रेड ब्रांड में कुछ नए चेहरो की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको नए WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बारे में जरूर जाननी चाहिए

यही कारण है कि Raw में डेमियन प्रीस्ट को बड़ा पुश देने का फैसला किया जा सकता है। इसके अलावा दूसरा आईडिया एलिस्टर ब्लैक को Raw में लाने का है। ब्लैक ने वापसी के बाद अपने दिए प्रोमो में हील सुपरस्टार के लक्षण दिखाए हैं और एक हील सुपरस्टार के रूप में ब्लैक को SmackDown की तुलना में Raw में ज्यादा मौके मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम एलिस्टर ब्लैक के Raw में 5 जबरदस्त फ्यूड्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

5- WWE Raw सुपरस्टार जैफ हार्डी vs एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक ने वापसी के बाद से ही यह संकेत दे दिए हैं कि उनका नया कैरेक्टर सुपरनैचुरल है। आपको बता दें, जैफ हार्डी भी अपने करियर के दौरान कई मौके पर सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, वर्तमान समय में जैफ को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं और उन्हें लोअर कार्ड में बुक करने के बजाए एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ फ्यूड करने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार कर सकता है AEW में डेब्यू, रिंग में खतरनाक होने की वजह से सुपरस्टार का पुश रोका गया था

यह काफी शर्म की बात होगी अगर जैफ को WWE में उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने का मौका न मिले। अगर जैफ हार्डी, एलिस्टर ब्लैक के साथ फ्यूड करते हैं तो उन्हें अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने का मौका मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

4- WWE Raw सुपरस्टार द मिज से हो सकता है एलिस्टर ब्लैक का मुकाबला

द मिज को WWE में उनके करियर के दौरान ज्यादा समय मेन इवेंट पिक्चर में काम करने का मौका नहीं मिला है इसके बावजूद भी वह WWE में लोकप्रिय बने हुए हैं। आपको बता दें, द मिज में यह क्षमता है कि वह किसी भी सुपरस्टार से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं।

इसका ताजा उदाहरण बैड बनी & डेमियन प्रीस्ट हैं जिन्होंने द मिज & जॉन मॉरिसन को हराकर अपना WrestleMania मोमेंट हासिल किया था। अगर एलिस्टर ब्लैक, मिज के खिलाफ फ्यूड में आते हैं तो उन्हें भी इसका काफी फायदा हो सकता है।

3- WWE Raw में एलिस्टर ब्लैक और कीथ ली के बीच रोचक फाइट्स देखने को मिल सकती है

कीथ ली लंबे वक्त से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और उनकी वापसी के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालांकि, कुछ समय पहले तक ब्लैक के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है। यही कारण है कि कीथ ली की भी जल्द ही वापसी देखने को मिल सकती है।

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कभी भी वन-ऑन-वन फाइट देखने को नहीं मिला है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि रिंग में ये दोनों एक-दूसरे का किस प्रकार सामना करते हैं। आपको बता दें, कीथ ली ताकतवर के साथ-साथ फुर्तीले सुपरस्टार भी हैं जबकि एलिस्टर ब्लैक को उनके स्ट्राइक्स और माइंड गेम्स के लिए जाना जाता है।

2- WWE Raw में देखने को मिल सकता है द फीन्ड vs एलिस्टर ब्लैक का ड्रीम मैच

WWE में कभी भी ब्रे वायट और एलिस्टर ब्लैक के बीच मैच देखने को नहीं मिला है इसलिए इन दोनों के बीच मैच कराना काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। आपको बता दें, द फीन्ड को WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में कुछ करने का मौका नहीं मिला है।

एलिस्टर ब्लैक ने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में वापसी की है इसलिए अगर WWE उन्हें Raw का हिस्सा बनाती है तो उनका मुकाबला द फीन्ड से जरूर कराना चाहिए। इस फ्यूड से न केवल Raw में नया रोमांच आएगा बल्कि यह इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

1- WWE Raw सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट vs एलिस्टर ब्लैक

WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो एलिस्टर ब्लैक और डेमियन प्रीस्ट आने वाले समय में Raw का प्रमुख हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन Raw के टॉप में जगह बनाने में कामयाब रहता है।

आपको बता दें, इन दोनों ही सुपरस्टार्स में काफी समानता है और ये दोनों सुपरस्टार्स स्ट्राइक्स भी काफी हद तक एक जैसी ही लगाते हैं। अगर ब्लैक Raw का हिस्सा बनते हैं तो यह बात तो पक्की है कि प्रीस्ट उनका सामना करने वाले पहले कुछ सुपरस्टार्स में से एक हो सकते हैं।

Quick Links