WWE Raw प्रीव्यू: 24 जून, 2019

बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस
बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस

WWE का नया पे-पर-व्यू स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो को लेकर जितनी भी शंकाएं थीं, उन्हें खत्म करते हुए कंपनी ने कुछ ऐसी कहानियों की शुरुआत की, जिन्हें अच्छा कहा जा सकता है। इसमें रिकोशे का यूएस टाइटल जीतना और बैकी लिंच का लेसी इवांस को आकर पीटना शामिल है।

कंपनी ने इस हफ्ते के शो के दौरान जिस तरह के कदम उठाए, उससे इस हफ्ते के रॉ को लेकर रोमांच बढ़ गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये सुगबुगाहट है कि कंपनी जल्द इंटरजेंडर मैच शुरू कर सकती है। रॉ विमेंस चैंपियन ने जिस तरह से सैथ रॉलिंस की मदद की, उससे इस बात को बल मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

इन सबके अलावा स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कुछ बेहद ज़बरदस्त हुआ, जिसकी वजह से आइए नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो शो में हो सकती हैं:

#5 रिकोशे और एजे स्टाइल्स आपस में लड़ेंगे

रिकोशे ने यूएस टाइटल अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही उनके नए विरोधियों की शुरुआत भी हो गई। एजे स्टाइल्स के साथ एक मैच लड़कर वो अपनी स्किल्स को दिखा सकेंगे। इससे उनके काम को वो सम्मान भी मिलेगा जिसकी उन्हें काफी ज़्यादा ज़रूरत है। अगर इस जीत के दौरान वो स्टाइल्स का सम्मान प्राप्त कर लेते हैं तो उससे शो और उनके काम के साथ साथ चैंपियनशिप से जुडी कहानी को फायदा होगा।

स्टाइल्स वही रैसलर हैं जिन्होंने ओमेगा को रैसलिंग ना छोड़ने के लिए प्रेरित किया था। क्या ये मैच भी ऐसा होगा, जिसकी वजह से यूएस टाइटल से जुड़े मैच देखने के लिए फैंस प्रेरित होंगे?

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 क्या रॉ अब रोमन रेंस का यार्ड है?

रोमन रेंस स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में ड्रू मैकइंटायर से लड़े और शेन मैकमैहन भी रिंग साइड मौजूद थे। इस मैच के दौरान उन्हें एक की ताकत तो दूसरे की चतुराई से बचना था। इस तरह के डबल अटैक के बावजूद रोमन रेंस ने जीत दर्ज की। अब रॉ में रोमन रेंस को एक नहीं बल्कि दो रैसलर्स की चुनौती से पार पाना होगा। दरअसल शेन मैकमैहन ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के बाद कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ उनका और ड्रू मैकइंटायर का हैंडीकैप मैच होगा।

ये भी पढ़ें: 3 मेन इवेंट योग्य रैसलर्स जिन्हें विंस ज्यादा मौके देंगे और 3 जिन्हें मौके नहीं मिलेंगे

#3 क्या ब्रॉक लैसनर अब कैश इन करेंगे?

इस बात में कोई दोराय नहीं कि जिस सैगमेंट में पॉल हेमन होते हैं उसमें एक अलग ही मज़ा आ जाता है। इनके ज़बरदस्त प्रोमोज और साथ-साथ हर पल इस बात का इंतज़ार करना कि शायद शो के दौरान ब्रॉक लैसनर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन पर कैश इन कर लेंगे, रोमांच बढ़ा देता है। वैसे आपको पता होगा कि हेमन ने भारतीय अभिनेता रणवीर सिंह पर उनकी पसंदीदा लाइन इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। क्या वो इस कहानी को शो में आगे बढ़ाएंगे या फिर वो फिर से अपने क्लाइंट की तारीफ करेंगे?

ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी

इसका जवाब कौन से चैंपियन देंगे? क्या कोई और रैसलर लैसनर के एडवोकेट को जवाब देगा? ये देखने के लिए हमें शो के सबसे ज़बरदस्त सैगमेंट का इंतज़ार करना होगा।

#2 कौन होगी बैकी लिंच का अगली विरोधी?

WWE में अगर इस समय महिला रैसलिंग में कुछ ज़बरदस्त चल रहा है तो वो बैकी लिंच और उनकी चैंपियनशिप से जुडी कहानी है। इस कहानी को कितना मान प्राप्त है, वो आप इस बात से समझ सकते हैं कि स्टाम्पिंग ग्राउंड्स की शुरुआत इनके मैच से हुई थी। लेसी इवांस ने इस मैच के अलावा भी दखल दिया लेकिन उसका परिणाम काफी अच्छा नहीं था।

ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई

चूँकि इस समय बैकी की कहानी को आगे बढ़ाना है तो क्यों ना उन्हें एक ऐसा कॉम्पिटीटर मिले, जिसकी वजह से ये लड़ाई, चैंपियनशिप और बेहतर मोड़ ले। इस स्थिति में कोई और नाम जेहन में नहीं आता, लेकिन साशा बैंक्स की वापसी इस कहानी के साथ-साथ चैंपियनशिप को बेहतर करने में अच्छा कदम होगी।

#1 क्या कंपनी इंटरजेंडर मैच की शुरुआत करने वाली है?

अगर WWE और उसके तरीकों को देखा जाए तो सभी उससे खुश नहीं हैं। खासकर वो फैंस जिन्हें हार्डकोर मैच और कुछ नया देखने की आदत है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि कंपनी के बाहर इंटरजेंडर मैच हो रहे हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन विंस और उनकी टीम ने इससे दूरी बनाई हुई थी। स्टाम्पिंग ग्राउंड्स में जब बैकी लिंच लेसी इवांस पर वार करने आईं, तो ऐसा लगा कि शायद कंपनी अपने नियम बदलने वाली है।

ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है

अगर ऐसा है तो यूनिवर्सल और विमेंस चैंपियन का सही विरोधी इस नई शुरुआत के लिए अच्छा कदम होगा। कैंडिस लैरे एक इंटेरजेंडर मैच एक्सपर्ट हैं और इससे उनके मेन रोस्टर तथा NXT में मैच की संभावनाएं बढ़ जाएंगी जो कि एक अच्छा कदम है।