WWE Raw प्रीव्यू,15 जुलाई 2019: कौन होगा नए यूनिवर्सल चैंपियन का नया चैलेंजर?

क्या होगा नए चैंपियन का कदम और कौन होगा उनका अगला विरोधी?
क्या होगा नए चैंपियन का कदम और कौन होगा उनका अगला विरोधी?

2019 का एक्सट्रीम रूल्स अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो के दौरान ऐसे कई पल आए जिनको देखकर ये समझ पाना सम्भव नहीं हो रहा था कि अगला चैंपियन कौन होगा और लड़ाई किस तरफ आगे बढ़ेगी। अब चूँकि शो खत्म हो चुका है और नतीजे हम सबके बीच हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं कि मौजूदा रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और यूनिवर्सल चैंपियन के बीच वकील और उनके क्लाइंट का बिज़नस है, लेकिन क्या ये शो पर असर डालेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब हेमन ना सिर्फ ब्रॉक लैसनर के काम को बेहतर करने के ज़िम्मेदार हैं बल्कि रॉ के काम का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

ऐसे में वो किसे चुनेंगे और क्या उनके कदम रॉ को फायदा पहुचाएंगे? ये और ऐसे अन्य पलों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं:

#5 बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन भी ब्रॉक से लड़ने के लिए एक मैच का हिस्सा बनते हैं

इस लड़ाई से शो को फायदा होगा
इस लड़ाई से शो को फायदा होगा

ये बात कहने में कोई गलत नहीं है कि इस मैच के तीन रेसलर्स को हम सब एक्शन में देखना चाहते हैं। एक तरफ जहाँ ये एक्शन अच्छा करेंगे तो वहीँ कॉर्बिन हीट प्राप्त करने में सफल होंगे जिसकी वजह से काफी अच्छा सैगमेंट होगा। इन चारों के बीच में सैथ ही इसे जीतेंगे क्योंकि वो पूर्व चैंपियन थे, लेकिन आनेवाले समय में बाकी रेसलर्स भी चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी का हिस्सा बन जाएंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 द उसोज टैग टीम चैंपियनशिप वाली लड़ाई का हिस्सा होंगे

वेलकम टू उसोस पेनिटेंटरी
वेलकम टू उसोस पेनिटेंटरी

जब आप टैग टीम रेसलिंग की बात करते हैं तो रॉ में रिवाइवल और उसोज का नाम आता है। ये दोनों टैग टीम रेसलिंग में महारथी हैं और उसोज के काम ने स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न को काफी फायदा पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

इसको देखते हुए अगर ये दोनों समरस्लैम में रॉ टैग टीम टाइटल के लिए लड़ेंगे तो उससे एक बेकार सी मानी जा रही डिवीज़न को फायदा मिलेगा। ये दोनों टीम्स भी काफी बुरी स्थिति में हैं तो ये मैच और कहानी उनके करियर और किरदार के लिए फायदेमंद है। अब अगर ये साथ में काम करेंगे तो आनेवाले समय में रॉ की अन्य कई टैग टीम को भी फायदा पहुचाएंगे जो काफी अच्छी बात है।

#3 कौन होगा अंडरटेकर का अगला विरोधी?

उम्र सिर्फ एक नंबर है
उम्र सिर्फ एक नंबर है

अंडरटेकर के लिए 'उम्र सिर्फ एक नंबर है' वाली बात सच है क्योंकि जिस उम्र से पहले ही ज़्यादातर रेसलर्स या तो रिटायर हो जाते हैं या फिर चोट की वजह से बाहर, उस उम्र में ये ज़बरदस्त एक्शन कर रहे हैं। अगर आपने एक्सट्रीम रूल्स में कोस्ट टू कोस्ट के बाद अंडरटेकर का काम देखा हो तो आप हमारी बात को मानेंगे। अंडरटेकर ना सिर्फ रेसलर्स के साथ ज़बरदस्त मैच लड़ रहे हैं बल्कि वो कइयों के करियर भी बेहतर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

ऐसी खबरें थीं कि ड्रू और टेकर समरस्लैम में लड़ेंगे और ये सच होता दिख रहा है। वैसे भी जिस तरह का प्रदर्शन डैडमैन के नाम से जाने जानेवाले अंडरटेकर करते हैं वैसा शायद ही कोई उनकी उम्र में या उससे पहले भी कर सकेगा।

#2 रिकोशे का साथ देंगे अन्य रेसलर्स, क्लब को मिलेगी चुनौती

कौन देगा रिकोशे का साथ और क्लब से होगी लड़ाई?
कौन देगा रिकोशे का साथ और क्लब से होगी लड़ाई?

इस समय की कहानी के आधार पर ऐसी संभावनाएं हैं कि रिकोशे का साथ देंगे ऐसे अन्य रेसलर्स जो अभी जॉबर का काम कर रहे हैं। ये रेसलर्स ना सिर्फ कंपनी की तरफ से एक अच्छा कदम साबित होंगे बल्कि इसकी वजह से एक नई कहानी की शुरुआत होगी। अगर क्लब का सामना जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस की टैग टीम करें तो उससे इस बेकार सी लग रही टीम को फायदा होगा। इसके साथ साथ क्लब को भी अच्छा कॉम्पिटिशन मिलेगा और एक स्पोर्टिंग टीम से वो चैंपियनशिप के लायक टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 गंभीर बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई

#1 रॉ विमेंस चैंपियनशिप की कहानी अब काफी बेहतर लग रही है

दमदार लड़ाई से सबको फायदा है
दमदार लड़ाई से सबको फायदा है

एक्सट्रीम रूल्स के दौरान रॉ विमेंस चैंपियन और चैलेंजर काफी ज़बरदस्त एक्शन का हिस्सा थे जिसकी वजह से इस बात के कयास लग रहे हैं कि इनके बीच लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जिस तरह का सुधार लेसी के काम में देखने को मिला है उससे ये बात तो तय है कि ऐसा होगा।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय सेलेब्रिटी जो WWE का हिस्सा बनकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं

ये ना सिर्फ लेसी बल्कि अन्य महिला रेसलर्स के लिए भी अच्छा है क्योंकि ये इस बात की प्रेरणा देता है कि अगर आप सही काम करेंगे तो आपको मौके मिलेंगे। वैसे भी काम के मामले में बैकी लिंच का मुकाबला नहीं है क्योंकि वो काफी अच्छा एक्शन कर रहीं हैं। इनके बीच समरस्लैम में मैच अच्छा होगा और ये बात काफी अच्छी है।