WWE Raw प्रीव्यू: मिस्ट्री पार्टनर आएगा सामने, सैथ रॉलिंस देंगे जवाब
सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते के शो का अंत फायरफ्लाई फनहाउस को जलाकर किया था। इस एपिसोड और सैगमेंट को काफी पसंद किया गया। रॉ हमेशा ही अच्छा काम करते आया है और इस हफ्ते भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। अब तक हम सिर्फ एक्शन को रिंग में ही देख पा रहे थे लेकिन उसमें कई रेसलर्स को मौका नहीं मिला था। इस हफ्ते कई टीमों को मौका मिलेगा और उसकी वजह से एक्शन में फायदा होना चाहिए।
उस पर अगर पॉल हेमन के काम का कमाल देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि वो एक्शन और रोमांच को किसी भी हाल में कम नहीं होने देंगे। एक तरफ हैं रेसलर्स तो दूसरी तरफ हैं उनसे जुड़े प्रोमोज जो मनोरंजन के स्तर को बढ़ाएंगे। इसके साथ-साथ ये ड्राफ्ट के बाद का पहला रॉ एपिसोड है और पॉल इस मौके को भुनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel में सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड मैंच में एक नई और बड़ी शर्त जोड़ी गई
आइए आपको बताते हैं उन 5 मैचों और सैगमेंट्स के बारे में जो शो में हो सकते हैं:
#5 सिनकारा और एंड्राडे आमने-सामने होंगे
एंड्राडे ने अपने रॉ डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ये अपने उसी प्रदर्शन को आगे ले जाएंगे और मुमकिन है कि वो इस प्रयास में वापसी कर रहे सिनकारा को हरा देंगे। इनमें हुनर है और कंपनी एंड्राडे को पुश करना चाह रही है। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन ही उनकी जीत सुनिश्चित करेगा। अब इसमें जैलिना वेगा का कितना योगदान होगा ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं