WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 दिसंबर, 2019

क्रिसमस से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड
क्रिसमस से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड

क्रिसमस से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड का समापन हो चुका है। शो में कई मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिले। रॉ के इस हफ्ते के शो में सैथ रॉलिंस बनाम रे मिस्टीरियो, शार्लेट फ्लेयर बनाम चेल्सी ग्रीन, ड्रू मैकइंटायर बनाम जैक रायडर, बॉबी लैश्ले बनाम सेड्रिक एलेक्जेंडर, केविन ओवेंस बनाम मोजो राउली समेत कई मुकाबले देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह रॉ का एक शानदार एपिसोड था लेकिन इस एपिसोड की बुकिंग और भी शानदार की जा सकती थी। आने वाले रॉ के एपिसोड में हमें रॉयल रंबल पीपीवी 2020 के लिए जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिल सकता है।

फिलहाल अब रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो चुका है और समय आ गया है कि इस एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डाली जाए। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।

सैथ रॉलिंस और AOP ने केविन ओवेंस पर बुरी तरह से अटैक किया

youtube-cover

केविन ओवेंस बनाम मोजो राउली के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ

youtube-cover

बॉबी लैश्ले ने स्पीयर देखकर सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया, इस दौरान लाना ने ऐलान किया कि साल 2019 की आखिरी रॉ में उनकी और बॉबी लैश्ले की शादी होगी

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर ने जैक रायडर को आसानी से हरा दिया

youtube-cover

बैकी लिंच का एक और धमाकेदार सैगमेंट

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक बनाम लोकल रेसलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला, इस दौरान बडी मर्फी का दखल देखने को मिला

youtube-cover

टोनी नीस बनाम रिकोशे का मुकाबला बेहद कम समय में खत्म हो गया, इस मैच को रिकोशे ने आसानी से जीत लिया

youtube-cover

शार्लेट फ्लेयर ने मेन रोस्टर में डेब्यू कर रहीं चेल्सी ग्रीन को मात दी

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन और द वाइकिंग रेडर्स बनाम कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और एजे स्टाइल्स (द ओसी) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला

youtube-cover

24*7 चैंपियनशिप के सैगमेंट

youtube-cover

रुसेव बनाम नो वो होसे के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला

youtube-cover

रे मिस्टीरियो ने डिसक्वालीफिकेशन से जरिए यूएस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया

youtube-cover