3 बड़े कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस अब ब्रेक पर जाने वाले हैं

क्या सैथ रॉलिंस ब्रेक पर जाने वाले हैं ?
क्या सैथ रॉलिंस ब्रेक पर जाने वाले हैं ?

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के घर जल्द ही नया मेहमान आऩे वाला है। हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस दौरान उन्होंने अपना WWE टाइटल भी छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

इस साल दिसंबर में इनके घर खुशी आएगी। बैकी लिंच अब कुछ दिनों तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। अब सवाल ये उठता है कि रियल लाइफ की वजह से सैथ रॉलिंस के करियर में कोई प्रभाव पड़ेगा? हमारे ख्याल से सैथ रॉलिंस जल्द ही ब्रेक पर जा सकते हैं।

लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जो कि हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 3 कारणों पर जो यह बताते कि सैथ रॉलिंस अब ब्रेक पर जाने वाले हैं।

3. बैकी प्रेग्नेंट हैं इसलिए उनके साथ वक्त गुजारेंगे

बैकी और सैथ
बैकी और सैथ

हर किसी के जीवन में यह पल बेहद खास होता है जब कोई माता-पिता बनने का अनुभव प्राप्त करता है। सैथ ने भले ही अपने करियर में तमाम सफलताएं हासिल की होंगी लेकिन अब वह पिता बनने जा रहे हैं ऐसे में बैकी को भी उनकी बेहद जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

सैथ का पूरा ध्यान बैकी पर होगा ताकि उन्हें कोई समस्या न हो और इस समय उनका बैकी के साथ रहना बेहद जरूरी भी है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया

2. सैथ के लिए अब कोई स्टोरीलाइन नहीं है

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस की गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में होती है लेकिन इस समय न तो उनके लिए कोई खास स्टोरीलाइन है और न कोई बड़ा टाइटल।

ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई

पिछले एक साल में उनके पास ज्यादातर समय टाइटल रहा लेकिन फिलहाल वह टाइटल से काफी दूर हैं। ऐसे में उनके लिए ब्रेक लेकर धमाकेदार वापसी करना एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

1.ड्रू मैकइंटायर और बाकी सुपरस्टार्स रॉ को संभाल रहे हैं

रॉ में सैथ की जगह अभी बन नहीं रही है
रॉ में सैथ की जगह अभी बन नहीं रही है

आप भले ही इस बात से सहमत न हो लेकिन WWE रॉ की पूरी जिम्मेदारी ड्रू मैकइंटायर और बाकी सुपरस्टार्स उठा रहा है। टाइटल के साथ ड्रू लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं ऐसे में WWE को सैथ की कमी नहीं खल रही है।

ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

हमारे ख्याल से सैथ को एक बेहतरीन स्टोरीलाइन के लिए इंतजार करना होगा, ताकि फैंस को उनके मुकाबले में दिलचस्पी कामय हो।

Quick Links