भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल की बेइज्जती के बाद WWE में छाई खुशी की लहर, विंस मैकमैहन के लिए खुशखबरी

WWE रॉ का एपिसोड रहा शानदार
WWE रॉ का एपिसोड रहा शानदार

मनी इन द बैंक (Money In the Bank) पीपीवी से पहले WWE रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप सबसे कम रही थी लेकिन इस बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.609 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार 9.31 प्रतिशत की बढो़त्तरी देखने को मिली। पिछला हफ्ता काफी बुरा रहा था और व्यूअरशिप भी 1.472 मिलियन रही थी।

ये भी पढ़ें:-14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की गुमशुदगी की रिपोर्ट फेमस WWE सुपरस्टार ने दर्ज कराई, कहा- बहुत याद कर रहा हूं

WWE को हुआ फायदा

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा था। कई अच्छे मैचों ने फैंस का इस बार दिल जीत लिया। पिछले हफ्ते कंपनी को बहुत नुकसान हुआ था। 1993 के बाद पहली बार सबसे नीचे व्यूअरशिप गई थी। विंस मैकमैहन जरूर इस बात से चिंता में आ गए होंगे। इस हफ्ते की रेटिंग देखकर विंस को थोड़ा राहत जरूर मिली होगी।

ये भी पढ़ें:-शोक में डूबा WWE, बैकी लिंच ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?

Money in the Bank पीपीवी के लिए इस हफ्ते भी बिल्डअप देखने को मिला। कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही WWE ने इस शो के लिए कर दिया था। काफी समय बाद तीन घंटे का ये शो अच्छा रहा। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए ये शो बुरी तरह बेकार साबित हुआ। शुरूआत में ही लैश्ले का मुकाबला वुड्स के साथ हुआ और लैश्ले की हार हो गई।

ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लेकर लगाई गई बड़ी उम्मीदों की वजह से उन सुपरस्टार्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था

विमेंस डिवीजन ने भी इस बार काफी अच्छा काम किया। रिकोशे और जॉन मॉरिसन के बीच शो का सबसे शानदार मैच देखने को मिला। जिंदर महल और मैकइंटायर की राइवलरी भी जारी रही। मैकइंटायर ने गुस्से में आकर जिंदर की बाइक इस बार तोड़ दी। महल इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए।

कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एपिसोड हिट रहा। WWE को कुछ ऐसे ही कारनामे करने होंगे। व्यूअरशिप को लेकर Raw का काफी बुरा हाल चल रहा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें कोई बड़ा सरप्राइज मिलेगा। अगर ऐसा होगा तो फिर व्यूअरशिप में भी उछाल नजर आएगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!