Raw की व्यूवरशिप में आई भारी गिरावट

Enter caption

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड उतना खास नहीं रहा जितना फैंस ने उम्मीद लगाई थी। इस शो में कई बड़े मैच और सैगमेंट नजर आए। फैटल 5वे मैच इस शो में हुआ। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंंबर वन कंटेंडर का था। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी मेन इवेंट में मैच हुआ। ब्रे वायट के किरदार ने हमेशा की तरह शो में जान डाल दी। Showbuzz Daily के अनुसार इस हफ्ते रॉ की व्यूवऱशिप 2.210 मिलियन रही।

पिछले हप्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.272 थी। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद वो रॉ काफी अच्छी रही थी। लेकिन इस हफ्ते फिर रेटिंग में गिरावट देखने को मिली। ये कहीं ना कहीं चिंता की बात है। इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.372 मिलियन रही। जबकि पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.417 थी। वहीं इस हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.213 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये 2.319 थी। इस हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.044 रही। वहीं पिछले हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.079 थी। कुछ मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ की व्यूवऱशिप ने काफी निराश किया है।

ये भी पढ़ें: USA नेटवर्क पर SmackDown के आखिरी एपिसोड के बाद फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

अगर पिछले कुछ हफ्तों से देखा जाए तो रॉ की तुलना में स्मैकडाउन ने काफी कमाल किया है। डब्लू डब्लू ई (WWE) हमेशा रेटिंग के मामले में रॉ पर डिपेंड रहा है। लेकिन पिछले एक साल से व्यूवरशिप का काफी बुरा हाल है। चीजों को अच्छी तरह इस समय इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से काफी नुकसान हो रहा है। स्मैकडाउन अगले हफ्ते से फॉक्स पर प्रसारित होगा। तो सभी का ध्यान वहीं पर है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि ये शो अब काफी बड़ा हो जाएगा। एक वक्त था जब रॉ की व्यूवरशिप हमेशा तीन मिलियन से ऊपर रहती थी। लेकिन अब ये सपने जैसा नजर आ रहा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं