WWE के रियल लाइफ कपल जो टैग टीम मैचों में साथ काम कर चुके हैं

WWE के रियल लाइफ कपल्स
WWE के रियल लाइफ कपल्स

WWE में कई मौकों पर मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स को मिक्स्ड टैग टीम मैचों का हिस्सा बनकर परफ़ॉर्म करते देखा जा चुका है। इनमें से कुछ ऐसे भी रहे जो रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के पार्टनर हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रियल लाइफ कपल होकर WWE या किसी अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड में एक टैग टीम के रूप में परफ़ॉर्म कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE में भविष्य अभी संदेह में है

रिकोश और केसी कैटनजारो WWE में साथ परफ़ॉर्म कर चुके हैं

रिकोशे और केसी कैटनज़ारो
रिकोशे और केसी कैटनज़ारो

रिकोशे और केसी कैटनज़ारो में से मेल पार्टनर को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में ज्यादा पहचान मिली है। दोनों NXT में साथ काम कर चुके हैं NXT हाउस शोज में कई बार उन्हें टैग टीम के तौर पर काम करते हुए देखा गया था।

2018 में वेल्वेटीन ड्रीम और वैनेसा बॉर्न, कोना रीव्स और वैनेसा बॉर्न की टीमों का सामना किया। वहीं 2019 में वो शेन थॉर्न और रिया रिप्ली का भी सामना कर चुके हैं। उसके कुछ समय बाद ही रिकोशे WWE मेन रोस्टर से आ जुड़े।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन हैं

कीथ ली और मिया यिम

कीथ ली और मिया यिम WWE को जॉइन करने से पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2020 के मई और जून के महीनों में उनका सामना जॉनी गार्गानो और केंडिस ली रे की टीम से हुआ, जो साल 2016 से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं।

उसके बाद ली और यिम को मेन रोस्टर में बुला लिया गया। ली एक सिंगल्स सुपरस्टार हैं और यिम, रेट्रीब्यूशन का हिस्सा हैं और अब उन्हें रेकनिंग के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: 7 मौजूदा सुपरस्टार्स जिनका WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना लगभग तय है

सिजेरो और सारा अमाटो

सिजेरो और सारा अमाटो
सिजेरो और सारा अमाटो

सारा अमाटो प्रो रेसलिंग से रिटायर हो चुकी हैं और अब WWE NXT में सहायक हेड कोच और प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं।

सिजेरो और सारा केवल एक टीम बनाकर ही नहीं बल्कि एक दूसरे के खिलाफ भी रिंग में उतर चुके हैं। साल 2010 में Chikara नाम की प्रो रेसलिंग कंपनी में उन्होंने एक टीम बनाकर परफ़ॉर्म किया था।

किलियन डेन और निकी क्रॉस

किलियन डेन और निकी क्रॉस साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। एक समय पर दोनों सेनिटी टीम में एक-दूसरे के पार्टनर हुआ करते थे, एक ऐसी टीम जो अब खत्म हो चुकी है।

ग्रुप के खत्म होने के बाद क्रॉस मेन रोस्टर में आ गई हैं और डेन NXT का ही हिस्सा बने हुए हैं। दोनों कई बार मल्टी-मैन टैग टीम मैचों में भाग ले चुके हैं।

बियांका ब्लेयर और मोंटेज फोर्ड

WWE सुपरस्टार्स बियांका ब्लेयर और मोंटेज फोर्ड ने साल 2018 में एक-दूसरे से शादी की थी। 2019 में एक 6-मैन टैग टीम मैच में एंजेलो डॉकिंस के साथ मिलकर एडम कोल, काइल ओ'राइली और मरीना शाफ़िर का सामना किया था।

उसके अलावा रेसलमेनिया 36 से अगले रॉ एपिसोड में ब्लेयर ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर एंजल गार्ज़ाम ऑस्टिन थ्योरी और ज़ेलिना वेगा को चुनौती दी थी।

द मिज़ और मरीस

मरीस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने जल्द ही वापसी के संकेत भी दिए हैं। दोनों साल 2014 से साथ हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।

हैल इन ए सैल 2018 में वो टीम बनाकर डेनियल ब्रायन और ब्री बैला(रियल लाइफ कपल) को हराने में सफल रहे थे।

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन साल 2003 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों केवल 5 बार ही WWE रिंग में एक टीम के रूप में नजर आए हैं।

उन 5 में से भी 4 बार उनका सामना कर्ट एंगल और उनकी पार्टनर से हुआ था। पिछली बार ट्रिपल एच और स्टैफनी रेसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी की टीम के खिलाफ रिंग में उतरे थे।

सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच

संयोग से साल 2019 सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ था। उसी साल दोनों 3 मौकों पर एक टीम के तौर पर रिंग में उतरे थे।

पहली भिड़ंत में उन्होंने माइक और मारिया कनेलिस को हराया, दूसरे मैच में एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा को हराया और तीसरे मुकाबले में उन्हें किंग कॉर्बिन और लेसी इवांस की टीम पर जीत मिली थी।