5 बड़ी चीजें जो Royal Rumble 2021 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए 

ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग
ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग

रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी WWE के सबसे महत्वपूर्ण पीपीवी में से एक है और इस पीपीवी का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस पीपीवी के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो जाती है। यही कारण है कि इस पीपीवी का परिणाम WWE के बाकी दूसरे पीपीवी के परिणाम से ज्यादा मायने रखता है। इनमें से सबसे बड़ा कारण यह है कि मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच विजेता को WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई

अकसर Royal Rumble मैच के विजेता WrestleMania को हैडलाइन करते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां Royal Rumble विजेता को शो को हैडलाइन करने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा Royal Rumble मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है और NXT स्टार्स का भी डेब्यू देखने को मिलता है। इतनी महत्वपूर्ण चीजें होने की वजह से Royal Rumble पीपीवी का सफल होना बनता है और हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।

5- Royal Rumble मैच में NXT स्टार्स का परफॉर्मेंस शानदार हो

डैमियन प्रिस्ट
डैमियन प्रिस्ट

मेन रोस्टर में आने के बाद NXT स्टार्स को शुरू से शुरूआत करना पड़ता है और फिन बैलर को छोड़ दिया जाए तो बाकी NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में टॉप पर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। आपको बता दें, साल 2015 से ही NXT स्टार्स Royal Rumble मैच में एंट्री लेते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिलीज किये जाने के बाद कंपनी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहें

हालांकि, बियांका ब्लेयर ने इस मैच में काफी अच्छा परफॉर्म किया था, वहीं, कुछ दूसरे NXT सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस मैच में ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला था। यही कारण है कि इस साल Royal Rumble मैच में NXT स्टार्स को ज्यादा समय बिताने का मौका मिलना चाहिए ताकि वे फैंस को प्रभावित कर पाएं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- ड्रू मैकइंटायर को Royal Rumble में गोल्डबर्ग को जरूर हराना चाहिए

ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग
ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग की वापसी से शो का स्टार पावर बढ़ गया है, लेकिन, अगर वह इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को हराते तो इससे मैकइंटायर का सारा मोमेंटम समाप्त हो जाएगा।

आपको बता दें, WWE को रोड टू WrestleMania के दौरान पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने की आदत है, हालांकि, इस बार WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए और गोल्डबर्ग द्वारा मैकइंटायर को हराने से मैकइंटायर द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

3- शार्लेट फ्लेयर को विमेंस Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर को WWE में हमेशा से ही बड़े सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और आपको बता दें, साल 2019 में WWE मैनेजमेंट टीम ने WrestleMania के मेन इवेंट में हुए RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर को इस मैच में शामिल कर दिया था।

आपको बता दें, शार्लेट 2020 Royal Rumble मैच विजेता रह चुकी है इसलिए WWE को उन्हें एक बार फिर Royal Rumble मैच विजेता बनाने से बचना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त शार्लेट से ज्यादा बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली और शायना बैजलर को यह मैच जीतने की जरूरत है।

2- डेनियल ब्रायन को Royal Rumble मैच में बेहतरीन परफॉर्म करना चाहिए

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने सबसे पहले 2021 Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा की थी और इस साल उनके पास यह मैच जीतने का काफी अच्छा मौका है। आपको बता दें, फैंस लंबे समय से ब्रायन को Royal Rumble मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि, WWE ने हमेशा ही फैंस की अनदेखी की है।

अब जबकि, रोमन रेंस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन हैं, इसलिए अगर ब्रायन Royal Rumble मैच जीतते हैं तो फैंस को WrestleMania में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का शानदार मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, अगर ब्रायन अगर यह मैच नहीं भी जीतते हैं तो उन्हें इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी चाहिए।

1- किसी नए सुपरस्टार को Royal Rumble मैच जीतना चाहिए

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

सैथ रॉलिंंस, रैंडी ऑर्टन, शेमस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे WWE सुपरस्टार्स अपने करियर में Royal Rumble विजेता रह चुके हैं इसलिए इन सुपरस्टार्स को इस साल यह मैच नही जीतना चाहिए। ये सभी मेन इवेंट स्टार्स जिन्हें अकसर ही टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता रहता है।

इसके बजाए WWE को नए स्टार्स बनाने की जरूरत है और इस साल WWE को किसी ऐसे सुपरस्टार को इस मैच का विजेता बनाना चाहिए जिसने अपने करियर में कभी भी यह मैच नही जीता हो। यही कारण है कि किसी नए सुपरस्टार के यह मैच जीतने की वजह से वह सुपरस्टार तुरंत ही मेन इवेंट का हिस्सा बन जाएगा।

Quick Links