WWE Royal Rumble मैच के नियम और इसे जीतने के तरीकों की पूरी जानकारी

WWE
WWE Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं

Royal Rumble: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। वैसे तो इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बड़े चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का है। 30 मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है।

ज्यादातर मौकों पर यह मुकाबला Royal Rumble के मेन इवेंट में देखने को मिलता है, लेकिन कुछ साल ऐसे भी रहे जब इस मैच के साथ शो का अंत नहीं हुआ। फैंस के दिमाग में हमेशा एक चीज़ होती है कि आखिर Royal Rumble मैच के नियम क्या होते हैं, इस मैच में कितने सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और कैसे कोई सुपरस्टार इस मैच को अपने नाम कर सकता है?

WWE Royal Rumble मैच के नियम क्या हैं?

Tag who you think will be one of the remaining entrants in the Men's #RoyalRumble Match this Saturday! https://t.co/aS2ENQaNKX

फैंस को बता दें कि Royal Rumble मैच में लगभग हर साल 30 सुपरस्टार्स ही हिस्सा लेते हैं (साल 2011 में रॉयल रंबल मैच में 40 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था)। इस मैच की शुरुआत दो सुपरस्टार्स करते हैं, उसके बाद हर डेढ़ से दो मिनट के अंदर एक सुपरस्टार रिंग में आता है। एक सुपरस्टार को मैच जीतने के लिए बाकी 29 सुपरस्टार्स को रोप के ऊपर से बाहर फेंकना होता है और जबतक सुपरस्टार के दोनों पैर जमीन से टच नहीं हो जाते, तबतक वो एलिमिनेट नहीं हो सकता।

अगर कोई सुपरस्टार मैच के बीच में ही रोप के नीचे से निकल जाता है, या रोप के बीच में निकलता है, तो वो सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं माना जाता है। इसी वजह से इस मैच को टॉप रोप बैटल रॉयल कहा जाता है। अंत में जो भी सुपरस्टार अकेला रह जाता है वो इस मैच को जीतता है।

WWE में साल 2023 में होने वाले मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?

My first Royal Rumble ever!!! ❤️I grew up watching Royal Rumbles but 10 years ago when I started with @WWE, the Women’s #RoyalRumble didn’t exist. I returned for a reason. You better believe I won’t be taking this for granted! twitter.com/wwe/status/161…

कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी, रिकोशे, कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रे मिस्टीरियो, कैरियन क्रॉस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, गुंथर, ओमोस, बैरन कॉर्बिन, शेना बैज़लर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, एमा, कैंडिस लेरे, ज़ेलिना वेगा और रिया रिप्ली के नामों का ऐलान मेंस और विमेंस रंबल मैचों के लिए किया जा चुका है। अभी भी 15 मेंस और 23 विमेंस सुपरस्टार्स कौन से होंगे जो Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment