"मुझे काफी ज्यादा दुख होता था" - WWE द्वारा पूर्व चैंपियन की बुकिंग को लेकर दिग्गज का छलका दर्द 

2020 में मिरो ने ज्वाइन किया था AEW
2020 में मिरो ने ज्वाइन किया था AEW

WWE से 2020 में रिलीज होने के बाद से मिरो (Miro) ने AEW में खुद को दोबारा स्थापित किया है। स्पोर्ट्सकीड़ा स्मैक टॉक के हालिया एपिसोड में डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने कहा है कि WWE ने मिरो को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने का मौका गंवाया। मिरो जब WWE में एक शानदार हील के रूप में उभर रहे थे तब मैंटेल WWE के साथ काम कर रहे थे।

मैंटेल का कहना है कि WWE ऑफिशियल्स को यह पता नहीं था कि मिरो का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए। पूर्व मैनेजर ने बताया कि उन्होंने जैक स्वैगर और मिरो के बीच एक प्रोग्राम कराने का आइडिया दिया था, लेकिन इस पर ऑफिशियल्स ने चौंकने वाला रिएक्शन दिया था।

मैंटेल ने कहा, उन्होंने मिरो को बर्बाद कर दिया और उसकी सारी हीट को निकाल लिया। जब मैं वहां था तो उन्हें देखना मेरे लिए काफी कठिन था। उन्हें नहीं पता था कि उसके साथ क्या करना है और एक दिन मैंने उनसे कहा क्यों नहीं आप स्वैगर और मिरो को एक-दूसरे के सामने कर देते। उन्होंने इसके बारे में पहले कभी नहीं सोचा था। इससे अच्छा क्या हो सकता है कि एक अमेरिकन और एक रशियन एक-दूसरे से भिड़ रहे हों।

youtube-cover

WWE में मिरो के लिए डच मैंटेल ने क्या स्टोरीलाइन प्रपोज की थी?

डच मैंटेल ने प्रोड्यूसर जेमी नोबल से मिरो के जैक स्वैगर का सामना करने की संभावनाओं के बारे में बताया था। प्रोफेशनल रेसिलंग में रूस बनाम अमेरिका का नैरेटिव काफी लंबे समय से चला आ रहा है और डच मैंटेल इस बात से चौंक गए थे कि WWE ने इस मैच को बुक करने के बारे में सोचा भी नहीं था।

मैंटेल ने बताया, मैंने जेमी नोबल से इस बारे में बताया था और उन्होंने कहा था कि वह क्रिएटिव मीटिंग में इसके बारे में चर्चा करेंगे। जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे बताया कि सबको मेरा आइडिया पसंद आया है। हम आज रात से इसे शुरु करने वाले हैं। मैंने उनसे कहा कि आपने इसके बारे में नहीं सोचा? लेखकों ने इसके बारे में नहीं सोचा? क्रिएटिव ने इसके बारे में नहीं सोचा?

मिरो को WWE छोड़े हुए काफी समय हो चुका है और AEW में जाने के बाद उन्होंने TNT चैंपियन के रूप में काफी जबरदस्त काम किया। अभी वो एक्शन से दूर चल रहे हैं और उनकी वापसी को लेकर अपडेट सामने नहीं आया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।