रोमन रेंस द्वारा किए गए जबरदस्त बवाल के बाद WWE को हुआ बहुत बड़ा फायदा, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने

ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा
ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। व्यूअरशिप के मामले में इस बार ब्लू ब्रांड को काफी फायदा हुआ। सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस बार पिछले हफ्ते के मुकाबले देखने को मिली। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.047 मिलियन रही जबकि ये पिछले हफ्ते 1.909 मिलियन ही थी।

WWE को इस बार हुआ जबरदस्त फायदा

रेड ब्रांड और NXT से इस बार WWE को काफी नुकसान हुआ। दोनों ब्रांड के एपिसोड में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिली। सभी की नजरें इसके बाद ब्लू ब्रांड पर टिकी थी। ब्लू ब्रांड का एपिसोड उम्मीदों पर खतरा उतरा। सबसे बड़ी बात की दो मिलियन का आंकड़ा इस बार पार हुआ। पहले घंटे में व्यूअरशिप 2.043 मिलियन रही और दूसरे घंटे में थोड़ा बढ़कर 2.050 मिलियन हुई।

ओलंपिक गेम्स की वजह से भी व्यू्अरशिप में काफी गिरावट सामने आई है। Raw का बुरा हाल पिछले एक साल से जारी है। तीन घंटे का शो होने के बाद भी व्यूअरशिप दो मिलियन से ऊपर नहीं जा पाती। ब्लू ब्रांड की वजह से थोड़ा फायदा जरूर WWE को होता है।

वैसे इस बार जॉन सीना ब्लू ब्रांड में आते तो फिर और भी व्यू्अरशिप बढ़ जाती। शो की शुरूआत साशा बैंक्स ने की और बियांका ब्लेयर को चैलेंज किया। SummerSlam 2021 के लिए दोनों के मैच का ऐलान हो गया। सैथ रॉलिंस और ऐज के प्रोमो ने भी इस बार सभी का दिल जीत लिया। आखिरकार इन दोनों के बीच ड्रीम मैच अब फैंस को देखने को मिलेगा।

विमेंस डिवीजन ने भी जबरदस्त काम इस बार शो में किया। मेन इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस की बादशाहत देखने को मिली। बैलर और कॉर्बिन के बीच मैच हुआ और इसमें बैलर ने जीत हासिल की। बैलर ने इसके बाद रेंस को भी चुनौती दे दी। बैलर ने जॉन सीना से पार पाने की बात भी कह डाली।

इसके बाद रेंस ने आकर बैलर की बेइज्जती की। बैलर ने रेंस को रिंग के बाहर धक्का दे दिया था। द उसोज ने आकर बैलर के ऊपर अटैक कर दिया था। बैलर ने जे और जिमी को भी पटखनी दे दी। इसके बाद रेंस रिंग में आ गए थे। रेंस के ऊपर भी बैलर भारी पड़ रहे थे लेकिन द उसोज ने एक बार फिर उनके ऊपर अटैक कर दिया। रेंस ने इसका फायदा उठाया और बैलर को बुरी तरह इसके बाद पीट दिया।