रैसलमेनिया को शुरु होने में 3 हफ्ते से भी कम समय रह गया है, ऐसे में स्मैकडाउन के अधिकारी और सुपरस्टार्स रैसलमेनिया मैचों को लेकर पूरी तरह जुट गए हैं। पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी की शुरुआत हुई और इस हफ्ते ये दुश्मनी आगे गई और 2 बड़े रैसलमेनिया मैचों का एलान किया गया। रैंडी ऑर्टन द्वारा ब्रे वायट के कम्पाउंड को जलाने के बाद आज ब्रे ने कहा कि उनमें सिस्टर एबीगेल की ताकत है। वहीं टैग टीम मैच और विमेंस डीविजऩ के मैच भी देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों की वीडियो हाइलाइट्स आप यहां देख सकते हैं: एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को बाहर आने के लिए कहा