WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns को दिग्गज ने किया चैलेंज, मेन इवेंट में चीटिंग से फेमस Superstars ने जीता चैंपियनशिप मैच

WWE SmackDown का एपिसोड रोचक साबित हुआ
WWE SmackDown का एपिसोड रोचक साबित हुआ

WWE SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस शो की शुरुआत थोड़ी बोरिंग रही थी लेकिन बाद में एपिसोड बेहतर होते गया। यह एपिसोड बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालेंगे।

- WWE SmackDown में न्यू डे का सैगमेंट

न्यू डे ने शो की शुरुआत करते हुए कोलंबिया में मौजूद फैंस की तारीफ की और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। बाद में उन्होंने शेमस, रिज हॉलैंड और बच की टीम के नाम 'ब्रॉलिंग ब्रुट्स' का मजाक बनाया। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बुलाया और उन्होंने आते ही बताया कि वो रोमन रेंस को यूनाइटेड किंगडम में होने वाले शो में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। स्कॉटिश सुपरस्टार ने बिग ई की तारीफ की और फिर न्यू डे ने उन्हें टी-शर्ट गिफ्ट की। इसी बीच ब्रॉलिंग ब्रुट्स ने एंट्री की और बच ने आकर न्यू डे और मैकइंटायर पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं रहे।

- कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और ड्रू मैकइंटायर vs शेमस, रिज हालैंड और बच

पिछले हफ्ते का रीमैच देखने को मिला। दोनों टीमों का यह मुकाबला काफी अच्छा रहा। कई मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया और लग रहा था कि पिछले हफ्ते की तरह उनकी जीत होगी। हालांकि, अंत में शेमस ने जेवियर वुड्स का ध्यान भटकाया और बच ने उनपर अपना फिनिशर लगाकर मैच में पिनफॉल से जीत दर्ज की।

नतीजा: शेमस, रिज हालैंड और बच की जीत हुई

- एक बैकस्टेज सैगमेंट में रिडल और शिंस्के नाकामुरा ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का दावा किया।

- एडम पीयर्स और मैक्स डूप्री का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। मैक्स ने बताया कि उन्हें अपना पहला क्लाइंट मिल गया है और वो अगले हफ्ते उन्हें लेकर आएंगे।

- जिंदर महल vs हम्बर्टो

मैच के पहले महल ने शैंकी को डांस नहीं करने के लिए कहा। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। हम्बर्टो ने कुछ हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया वहीं जिंदर ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अंत में जिंदर का पलड़ा भारी था लेकिन शैंकी नाचने लगे। इसी वजह से उनका ध्यान भटक गया और हम्बर्टो ने उन्हें पिन करने की कोशिश की। शैंकी ने इंटरफेयर किया और रेफरी ने हम्बर्टो का पिन नहीं देखा। बाद में महल ने हम्बर्टो को पिन करते हुए मैच जीता। मैच के बाद शैंकी डांस करते हुए सेलिब्रेट कर रहे थे और यह चीज़ महल को पसंद नहीं आई। वो बैकस्टेज चले गए और बाद में शैंकी ने WWE रिंग अनाउंसर के साथ डांस किया।

नतीजा: जिंदर महल की जीत हुई

- शॉट्जी vs रेचल रॉड्रिगेज vs आलिया vs नटालिया vs शायना बैजलर vs जाया ली (विजेता को भविष्य में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा)

मैच के पहले शॉट्जी ने आलिया को लॉकर रूम में बंद कर दिया था लेकिन मैच शुरू होते ही आलिया ने एंट्री की। यह मुकाबला शानदार साबित हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। अंत में रेचल ने शॉट्जी की बुरी हालत कर दी थी और वो जीत के करीब थीं। हालाकि, शायना ने रेचल को शॉट्जी से दूर रखा। नटालिया ने फायदा उठाकर शॉट्जी को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद नटालिया और रोंडा राउजी का कंफ्रंटेशन हुआ।

नतीजा: नटालिया की जीत हुई

- मैडकैप मॉस का प्रोमो सैगमेंट

मैडकैप मॉस ने रिटर्न किया और वो एक नए लुक के साथ आए। उन्होंने हैप्पी कॉर्बिन के बारे में बात की और उनपर निशाना साधा। उन्होंने फैंस की तारीफ की और फिर उन्होंने कॉर्बिन को रिंग में बुलाया। कॉर्बिन ने एंट्री की और आकर शांति से मॉस से बात की। बाद में एडम पीयर्स ने आकर ऐलान किया कि दोनों के बीच अभी मैच होगा।

- मैडकैप मॉस vs हैप्पी कॉर्बिन

शुरुआत में कॉर्बिन रिंग में भी नहीं आ रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने रिंग में एंट्री की। रिंगसाइड पर मुकाबला आगे बढ़ा और कॉर्बिन ने स्टील चेयर हाथ में ले ली। मैडकैप ने चेयर छीनी और इससे कॉर्बिन पर हमला किया। इसी वजह से मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। मैच के बाद मैडकैप ने गुस्से में आकर कॉर्बिन के गले में चेयर रखी और फिर स्टील स्टेप्स से उनपर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, WWE ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका।

नतीजा: हैप्पी कॉर्बिन को DQ से जीत मिली

- बैकस्टेज एडम पीयर्स और हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला। पीयर्स ने ऐलान किया कि Hell in a Cell में कॉर्बिन और मॉस के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा।

- रिकोशे और गंथर के अलग-अलग वीडियो पैकेज देखने को मिले जहां उन्होंने अगले हफ्ते होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

- द उसोज़ vs रिडल और शिंस्के नाकामुरा (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

यह टैग टीम मैच जबरदस्त रहा और इसे शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब द उसोज़ ने नाकामुरा के पैरों पर हमला किया। इसी वजह से वो चोटिल हो गए और मेडिकल स्टाफ उन्हें लेकर बैकस्टेज चले गया। रिडल ने गुस्से में दिखाई दिए और उन्हने अकेले मैच लड़ा। रिडल ने अकेले दम पर उसोज़ को कड़ी टक्कर दी। अंत में रिडल का पलड़ा भारी था लेकिन अचानक से रोमन का थीम सॉन्ग बजा। इससे रिडल का ध्यान भटक गया। जे उसो ने फायदा उठाकर स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद पता चला कि सैमी जेन प्रोडक्शन टीम की मदद से रेंस का थीम सॉन्ग बजाने में सफल रहे थे। मैच के बाद सैमी ने एंट्री की और उसोज़ के साथ सेलिब्रेशन किया। रिडल ने उसोज़ और सैमी पर हमला किया लेकिन ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।

नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स को रिटेन किया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।