द फीन्ड ने SmackDown में किया एलेक्सा ब्लिस पर अटैक 

द फीन्ड ने WWE SmackDown में पूर्व चैंपियन को बनाया अपना शिकार
द फीन्ड ने WWE SmackDown में पूर्व चैंपियन को बनाया अपना शिकार

इस हफ्ते स्मैकडाउन SmackDown की शुरुआत ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट के साथ की और उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि जबतक जो उन्हें चाहिए वो नहीं मिल जाता तबतक कोई भी सेफ नहीं है। उन्होंने इस बात को शो के अंत में साबित भी किया, जब एलेक्सा ब्लिस को अपना शिकार बनाया।

ब्रे वायट ने सैगमेंट की शुरुआत में कहा था कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे। हालांकि उन्होंने द फीन्ड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप वापस चाहिए।

WWE SmackDown के मेन इवेंट के बाद द फीन्ड ने किया अटैक

SmackDown के मेन इवेंट में बेली ने निकी क्रॉस को हराते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को आसानी से डिफेंड कर लिया। हालांकि मुकाबले के बाद निकी क्रॉस काफी निराश नजर आ रही थीं और ब्लिस ने उनसे बात करने की कोशिश की। क्रॉस ने ब्लिस को रिंग में धक्का दिया और वहां से चली गईं।

इसके बाद लाइट बंद हो गई और द फीन्ड की रिंग में एंट्री हुई। फीन्ड ने इसके बाद सभी को चौंकाते हुए एलेक्सा ब्लिस को मैंडिबल क्लॉ दे दिया और इसी के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) के शो का अंत किया।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 31 जुलाई 2020

आपको बता दें कि WWE में इस समय यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच फिउड देखने को मिल रही है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो पीपीवी में मैच हुए हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक स्ट्रोमैन का मैच द फीन्ड के खिलाफ भी नहीं हुआ।

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में भी वायट और स्ट्रोमैन के बीच जो मुकाबला हुआ था उसके अंत में सिर्फ द फीन्ड ही नजर आए थे। इसके अलावा उसके बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर नहीं आए हैं। उस मैच में भी एलेक्सा ब्लिस नजर आई थीं।

इस स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस को जोड़ते हुए WWE ने अलग एंगल दिया है और निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और फीन्ड के बीच दुश्मनी को दिलचस्प बनाने के लिए ऐसा किया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस पहले भी मिक्स्ड टैग टीम बनाकर एक साथ टीम के तौर पर लड़ चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या स्ट्रोमैन अगले हफ्ते वापसी करते हुए एलेक्सा ब्लिस का बदला फीन्ड से लेते है या नहीं।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 31 जुलाई 2020