स्मैकडाउन का इस बार का एपिसोड उम्मीदों पर खरा उतरा क्योंकि इस बार रॉ का एपिसोड भी काफी शानदार रहा था। आज के शो में कई रोमांचक मैच देखने को मिले साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर भी मिल गया जो रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ेगा। जॉन सीना और निकी बेली का मजबूत रिश्ता दिखा दोनों ने कार्मेला और एल्सवर्थ की जोड़ी को हराया। दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज का पागलपन जारी रहा। उन्होंने बैरन कॉर्बिन को चेतावनी भी दे दी। वहीं विमेंस चैंपियनशिप में टैग मैच तो शानदार रहा लेकिन रैसलमेनिया के लिए मिकी जेम्स में एलेक्सा ब्लिस को चैलेंज कर दिया, मैच के बाद जेम्स का हील किरदार देखने को मिला। कुल मिलकार एपिसोड अच्छा रहा।
(मिज और मरीस शानदार है।)
(काफी अच्छा शो रहा । )
(उम्मीद है कि ऑर्टन का घुटना सही होगा, लग रहा था जैसे उन्हें चोट आई है।)
( रैसलमेनिया में ऑर्टन बनाम ब्रे वायट। )
( बोलने में दुख हो रहा है कि रॉ ज्यादा अच्छी थी)
( सीना-निकी और मिज मरीस का फिउड शानदार है।)
( जबरदस्त शो स्मैकडाउन )
(स्टाइल्स ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो बेस्ट रैसलर हैं। )
( सीना और निकी ने एक जैसा मूव लगाया।)
( उम्मीद है कि डीन ठीक होंगे)