WWE SmackDown में रोमन रेंस की वापसी को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं बढ़िया रही
WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं बढ़िया रही

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। इस एपिसोड में कई धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। कहा जा सकता है कि यह शो पिछले हफ्ते से काफी बेहतर था। WWE ने जरूर सुधार दिखाया है। हालांकि, कंपनी को ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स में और भी ज्यादा ध्यान देना होगा। WWE ने SmackDown में टॉप सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया वहीं कुछ नए स्टार्स को भी आगे आने का मौका मिला।

SmackDown के एपिसोड को लेकर हर एक फैन की प्रतिक्रियाएं अलग रही। कुछ लोग एपिसोड को लेकर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने WWE की तारीफ की। दूसरी ओर कई लोग शो को लेकर जरूर थोड़ा निराश नजर आए। देखा जाए तो कुछ प्रशंसकों को यह एपिसोड अच्छा लगा वहीं कुछ लोगों को SmackDown पसंद नहीं आया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।

WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(नेओमी को एक्शन में देखकर काफी खुश हूँ।)

(SmackDown ने मुझे याद दिलाया कि मैं प्रोफेशनल रेसलिंग को इतना प्यार क्यों करता हूँ।)

(एक बार फिर SmackDown धमाकेदार रहा।)

(मुझे यूनिवर्सल टाइटल के लिए अब किंग वुड्स vs रोमन रेंस चाहिए।)

(बी-फैब के बिना Hit Row पहले जैसी नहीं रही।)

(SmackDown का यह एपिसोड छोटा था!!)

(SmackDown में आज साशा बैंक्स क्यों नहीं थीं?)

(साशा बैंक्स नहीं तो पार्टी नहीं।)

(SmackDown साफ तौर पर अब एक बी-शो है। इसमें बड़े नामों की कमी नजर आ रही है। रोमन रेंस के अलावा यहां कोई भी रोचक स्टोरीलाइंस नहीं है।)

(मुझे लगता है कि SmackDown आजकल रोमन रेंस पर काफी निर्भर हो गया है।)

(मैं SmackDown को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह एक ठीक शो था जिसे रोमन रेंस ने थोड़ा बेहतर बनाया। मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि वो नेओमी के साथ क्या करना चाहते हैं।)

(SmackDown का एपिसोड बढ़िया था। मुझे लगता है कि अगले हफ्ते बिग ई SmackDown में वापसी करते हुए चीज़ों को सही करेंगे।)

Quick Links