Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (ब्रॉक लैसनर) WWE के सबसे खतरनाक और मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं और इसी वजह से फैंस उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। WWE भी पूरी कोशिश करती है कि वो 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल टॉप 4 रॉयल रंबल (Royal Rumble), रेसलमेनिया (WrestleMania), समरस्लैम (SummerSlam) और सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) जैसे प्रीमियम लाइव इवेंट में अच्छे से करें।
SummerSlam भी WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक हैं और द बीस्ट को मिस्टर SummerSlam भी कहा जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि 2014 से 2019 तक हर साल Brock Lesnar मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। भले ही साल 2020 वो SummerSlam में नज़र नहीं आए, लेकिन साल 2021 में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। इस बीच 2022 में रोमन रेंस का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा था।
आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने 2014, 2016 और 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, तो 2015, 2018, 2019 और 2022 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस साल Brock Lesnar का मुकाबला कोडी रोड्स के खिलाफ होने वाला है और इस मैच के जरिए दोनों स्टार्स की दुश्मनी का अंत भी होना है।
निश्चित तौर पर लैसनर की नज़र कोडी रोड्स की बुरी हालत करते हुए उन्हें सबक सिखाने पर होगी और इसका उदाहरण उन्होंने Raw के एक हालिया एपिसोड में भी दिया था। साथ ही Brock Lesnar ने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने दो मैच ऐसे भी लड़े हैं, जब उनका दुश्मन उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया और लैसनर ने उन्हें पीट-पीटकर 'अधमरा' कर दिया था।
आइए नज़र डालते हैं उन दो सुपरस्टार्स पर जिनकी हालत WWE SummerSlam में Brock Lesnar ने खराब की:
#) ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन (WWE SummerSlam 2016)
2016 SummerSlam के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ। इस मैच से वैसे तो काफी उम्मीद थी, लेकिन मैच वैसा नहीं रहा जैसा सभी ने सोचा था। ब्रॉक लैसनर ने पूरी तरह से मैच में अपना दबदबा बनाया और रैंडी ऑर्टन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मैच शुरू होते ही ब्रॉक लैसनर ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी और रैंडी ऑर्टन को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई।
इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने रैंडी ऑर्टन को रिंग के बाहर ले जाकर अनाउंसर टेबल पर पटका। हालांकि इस बीच रैंडी ने वापसी करते हुए टेबल पर ही लैसनर को RKO दिया। इसके बाद रिंग के अंदर भी एक RKO दिया, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने किकआउट कर दिया। बीस्ट ने वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन को F5 दिया, लेकिन रैंडी ने किकआउट कर दिया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर हमला कर दिया और रैंडी के सिर से खून निकलने लगा। लैसनर ने टेक्निकल नॉकआउट के जरिए इस मैच को जीत लिया।
मैच जीतने के बाद बीस्ट ने वाइपर पर अटैक जारी रखा और रिंग में उन्हें 'अधमरी' हालत में छोड़ दिया। रेफरी को आकर उन्हें अलग करना पड़ा। किसी ने सोचा नहीं था कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैंडी ऑर्टन की ऐसी हालत हो जाएगी। शेन मैकमैहन ने रिंग में आकर बीस्ट को कंफ्रंट किया था, लेकिन Brock Lesnar ने उन्हें भी F5 देते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाया।
#) ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना (WWE SummerSlam 2014)
17 अगस्त 2014 को SummerSlam का आयोजन हुआ, जिसके मेन इवेंट में जॉन सीना और Brock Lesnar का मैच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच से पहले लगा रहा था कि सीना अपने दुश्मन लैसनर को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में जॉन सीना का जो हाल किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Brock Lesnar ने जॉन सीना को 16 जर्मन सुपलेक्स और 2 F5 दिए, इसके बाद सीना को पिन करते हुए वो नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। इस मैच के बाद सभी हैरान थे और यह भी कहा गया कि सीना को इस तरह से डॉमिनेट आजतक उनके करियर में किसी ने भी किया है। इस मैच को निश्चित ही जॉन सीना बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे और उनकी शर्मनाक हार के बीच रिंग में लैसनर ने उन्हें 'अधमरा' कर दिया।
