WWE SummerSlam 2019: रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्सटन में से कौन किस पर भारी ?

Nikky
समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और कोफी किंगस्टन के बीच होगा धमाकेदार मुकाबला
समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और कोफी किंगस्टन के बीच होगा धमाकेदार मुकाबला

समरस्लैम 2019 डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस के लिए काफी ख़ास होने वाली है क्योंकि इसमें कई शानदार मुकाबले होने है। इन्ही मुकाबलों में से एक मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए चैंपियन कोफी किंग्सटन और चैलेंजर रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- SummerSlam से पहले होने वाले कई लाइव इवेंट्स WWE ने रद्द किए

WWE के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है और इसी कड़ी में हम आपको कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के सिंगल्स मैच के रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

दोनों के बीच हो चुके हैं 7 सिंगल्स मैच

ROFIGHTDB.COM से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच WWE इतिहास में कुल 7 सिंगल्स मैच हुए है जिसमें से 5 मुकाबले रैंडी ऑर्टन ने जीते हैं वहीं 2 मुकाबले कोफी किंग्सटन ने जीते हैं।

बता दें कि दोनों एक गोैंटलेट मैच के दौरान भी आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन यह मैच एक से अधिक सुपरस्टार के बीच होता है, इसलिए हमने इस मैच को भी अपने आंकड़ो में शामिल नहीं किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 मार्च 2019 को स्मैकडाउन में हुए इस गोैंटलेट मैच के दौरान कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था।

कब और कहाँ हुए दोनों के बीच सिंगल्स मैच?

पहली बार 30 नवंबर 2009 की रॉ में रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने थे।यहां रैंडी ऑर्टन ने कोफी किंग्सटन को आसानी से पिन कर दिया था।

इसके बाद 7 दिसंबर 2009 की रॉ में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को पिन कर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया था। TLC 2009 में भी दोनों के बीच एक सिंगल्स मुकाबला हुआ था जिसमे कामयाबी रैंडी ऑर्टन को हासिल हुई थी।

4 जनवरी 2010 की रॉ में भी रैंडी ऑर्टन ने कोफी किंग्सटन को पिन कर दिया था। इसके बाद 7 अक्टूबर 2013 की रॉ में भी रैंडी ऑर्टन ने कोफी किंग्सटन को पिन करके हरा दिया था।

13 जनवरी 2014 की रॉ में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को पिन कर दिया था और उनके खिलाफ सिंगल्स मैच में अपने करियर की दूसरी जीत हासिल की थी। दोनों सिंगल्स मैच में अंतिम बार 20 जनवरी 2014 की रॉ में मिले थे जहां रैंडी ऑर्टन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत हासिल हुई थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं