WWE SummerSlam के मेन इवेंट में किसने लिया सबसे ज्यादा बार हिस्सा?

Ankit
समरस्लैम 2019
समरस्लैम 2019

समरस्लैम का काउंटडाउन शुरु हो गया है। भारत में इस पीपीवी को 12 अगस्त को लाइव देखा जाएगा। सबी मुकाबले बुक हो गए है जबकि रोमन रेंस का मैच तय होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समरस्लैम की शुरूआत साल 1988 से हुई थी।

ये भी पढ़ें:WWE SummerSlam 2019: शो में होने वाले मैचों की लिस्ट

पिछली बार समरस्लैम में लैसनर ने अपने टाइटल को रोमन रेंस के हाथों गंवाया था जबकि इस बार सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पीपीवी में सबसे ज्यादा निगाहें मेन इवेंट पर होती और बात करते हैं कि किन सुपरस्टार्स ने अभी तक मेन में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया।

जॉन सीना 6 बार और ब्रॉक लैसनर- 7 बार

जॉन सीना ने अभी तक सबसे ज्यादा 6 बार समरस्लैम के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। 16 के पूर्व चैंपियन सीना को सबसे ज्यादा हार का सामना भी करना पड़ा है। समरस्लैम 2006 के बाद लगातार उन्होंने छह बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। वहीं ब्रॉक लैसनर ने 2002, 12, 14, 15, 16, 17 और 18 में मेन इवेंट में थे। पिछले साल लैसनर को हार मिली थी।

अंंडरटेकर-5

अंडरटेकर ने 5 बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। साल 2015 में अंडरटेकर और लैसनर के बीच मेन इवेंट में आपस में मुकाबला हो चुका है। अंडरटेकर ने साल 1994, 1997, 1998,2008,2015 के समरस्लैम में हिस्सा लिया हैं।

रैंडी ऑर्टन, हल्क होगन, ट्रिपल एच- 4

रैंडी ऑर्टन, हल्क होगन और ट्रिपल एच 4 बार समरस्लैम के मेन इवेंट मैच में हिस्सा ले चुके हैं। रैंडी ने साल 2003, 2004, 2007 और 2016 में मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया था। ट्रिपल एच ने समरस्लैम में गेस्ट रैफरी की भूमिका निभाने के साथ-साथ मैच भी लड़े हैं।

द रॉक, ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स-3

WWE के दिग्गज द रॉक, ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स भी समरस्लैम के मेन इवेंट में तीन-तीन बार हिस्सा ले चुके हैं। द रॉक ने लगातार तीन साल 2000,2001 और 2002 में हिस्सा लिया तो वहीं ब्रेट हार्ट ने भी 1992,1997 और 2010 में यहां पर हिस्सा लिया था। शॉन माइकल्स ने 1996,2003 और 2005 में हिस्सा लिया था। माना जा रहा है कि इस साल वो मिज और डॉल्फ के मैच में दस्तक दे सकते हैं।

खैर, समरस्लैम के बाद से WWE की नई स्टोरीलाइंस बनती है। अब देखना होगा कि इन बड़े पीपीवी किसने नाम टाइटल होता है और कौन अपने खिताब को गंवाता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links