WWE ने John Cena के करियर की 20 ग्रेटेस्ट जीत का किया ऐलान: पहले स्थान पर है कौन सी जीत?

WWE में जॉन सीना की 20 ग्रेटेस्ट जीत कौन सी हैं?
WWE में जॉन सीना की 20 ग्रेटेस्ट जीत कौन सी हैं?

WWE में जॉन सीना (John Cena) ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और उनका करियर काफी ज्यादा यादगार रहा है। 2002 में लड़े गए पहले मैच से लेकर 2021 में लड़े गए आखिरी मैच तक जॉन सीना ने फैंस को कई यादगार मोमेंट्स दिए हैं। इस बीच उन्होंने WWE के लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ रिंग शेयर की है और कई मौकों पर उन्हें जीत भी मिली है।

जॉन सीना की 20वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन से पहले WWE ने जॉन सीना के करियर की 20 सबसे यादगार और ग्रेटेस्ट जीतों का ऐलान किया है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं जीत के ऊपर बात करने वाले हैं।

WWE में जॉन सीना की 20 ग्रेटेस्ट जीत कौन सी हैं?

1- Royal Rumble 2017: जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

2- WrestleMania 29: जॉन सीना ने द रॉक को शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

3- Royal Rumble 2008: जॉन सीना ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए 30 मैन रंबल मैच को जीता था।

4- WWE Bragging Rights 2009: जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को 60 मिनट आयरमैन मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया था।

5- WrestleMania 21: जॉन सीना ने जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड को हराते हुए पहली बार अपने करियर में WWE चैंपियनशिप को जीता था।

6- WWE Unforgiven 2006: जॉन सीना ने ऐज को TLC मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

7- WWE Extreme Rules 2012: जॉन सीना ने एक्सट्रीम रूल्स मैच में ब्रॉक लैसनर को AA देकर हराया था।

8- WWE Money in the Bank 2012: जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार MITB लैडर मैच को जीता था।

9- WrestleMania 23: जॉन सीना ने शॉन माइकल्स को WWE चैंपियनशिप मैच में सबमिशन के जरिए हराया था।

10- Night Of Champions 2015: जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता था।

11- WWE Money in the Bank 2014: जॉन सीना ने MITB लैडर मैच जीतते हुए वेकेंट WWE चैंपियनशिप को जीता था।

12- Over the Limit 2010: जॉन सीना ने बतिस्ता को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए आई क्विट मैच में हराया था।

13- Royal Rumble 2013: जॉन सीना ने 30 मैन रंबल मैच में रायबैक को एलिमिनेट करते हुए दूसरी बार इस मैच को जीता था।

14- WrestleMania 22: जॉन सीना ने ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप मैच में सबमिशन के जरिए हराया था।

15- WWE SmackDown 2003 में जॉन सीना ने द अंडरटेकर को पहली बार पिन के जरिए हराया था।

16- जॉन सीना ने बुकर टी को बेस्ट ऑफ 5 सीरीज में शिकस्त दी थी।

17- WWE Raw में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराया था और वो सुपरस्टार ऑफ द ईयर बने थे।

18 - WrestleMania 20: जॉन सीना ने बिग शो को हराते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप को जीता था।

19- WWE Raw में बतिस्ता के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।

20 - WWE में जॉन सीना की पहली जीत, द अंडरटेकर के साथ मिलकर क्रिस जैरिको और कर्ट एंगल को हराया था।