झमाझम बारिश में अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए WWE सुपरस्टार ने वीडियो शेयर किया

Enter caption

हाल ही में WWE सुपरस्टर मुस्तफा अली ने रॉ में वापसी की है। हालांकि वो किसी स्टोरीलाइन में अभी मौजूद नहीं है। जब से वापसी की है अली एक नए रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो WWE में आगे का सफर शानदार करेंगे। हाल ही में इस WWE सुपरस्टार ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ बारिश में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुस्तफी अली अपनी बेटी से बात कर के उन्हें भी डांस के लिए कह रहे हैं। ये खास वीडियो अली ने शेयर की है।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला किया

WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली का करियर

वीडियो मेंं आप देख सकते हैं WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली अपनी बेटी के साथ पारंपरिक डांस कर रहे हैं। करीब सात महीने बाद मुस्तफा अली ने WWE रॉ में वापसी की। रिकोशे और सेंड्रिक एलेक्जेंडर के साथ वो टीम में नजर आए। आते ही मैच लड़ा और मुस्तफा ने MVP को पिन कर अपने इरादे साफ कर दिए। बैकस्टेज से कुछ खबरें ये भी आ रही थी कि मुस्तफा अली को अब पुश मिलने वाला है। अली ने रॉ में आकर जो मैच लडा़ उसमें वो काफी अलग नजर आए। बैकस्टेज इंटररव्यू में भी अली ने कह दिया था कि वो WWE के फ्यूचर हैं।

मुस्तफा अली जब मेन रोस्टर में आए थे तो उन्हें पुश दिया गया था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। हालांकि चोट के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था। पिछला साल उनके लिए सही रहा था लेकिन जब उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला था तो उन्हें चोट लग गई थी। रॉ में जब अली ने वापसी की थी तो इसके बाद हालांकि वो रॉ में फिर नजर नहीं आए। शायद इसकी वजह ये है कि वो किसी अच्छी स्टोरालाइन में अभी नहीं है। फैंस मुस्तफा अली के प्रदर्शन से काफी खुश रहते हैं। रिंग में हमेशा से मुस्तफा अली का प्रदर्शन शानदार रहता है।

फिलहाल रॉ में मुस्तफा अली प्रदर्शन कर रहे हैं। WWE का आने वाले वाला पीपीवी समरस्लैम हैं। मुस्तफा का नाम अभी तक इसके मैच कार्ड में नहीं है। लेकिन इसके बाद जरूर उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। मेन रोस्टर में आने के बाद से कई अच्छे मैच अली ने फैंस को दिए है। एकदम से वो सभी की नजरों में आ गए थे। अब उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन मिलने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:- 6 WWE स्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइन्स बनाने की आजादी है