एक प्रोफेशनल रेसलर बने रहना कोई आसान काम नहीं हैं। हर हफ्ते एक रेसलर (या WWE सुपरस्टार) को अपनी जान की बाजी लगाकर लड़ना होता है और लगातार लोग आपको लड़ने के लिए उकसाते हैं। इसके साथ ही एक WWE सुपरस्टार को खुद को बार- बार साबित करने की भी चुनौती होती हैं।
रेसलिंग के दौरान में हमने कई बार देखा है, जब कोई रेसलर किसी बाहर के बंदे से भिड़ जाता है और यह किसी बड़ी लड़ाई में तब्दील हो जाता हैं। इसमें फिर गलती फैन की हो या रेसलर की, लेकिन इसका परिणाम हमेशा ही खराब होता है।
यह भी पढ़ें: WWE में इस्तेमाल होने वाले 4 मूव्स जो काफी दर्द देते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके ऊपर नॉन रेसलर्स ने अटैक किया:
5- ओले एंडरसन
1970 में एक प्रोफेशनल रेसलर बनना कितना मुश्किल होता था, यह तो आपको कोई भी उस टाइम का लैजेंड ही बता सकता है। खासकर जब बात फैंस से डील करने की हो, तो यह काफी मुश्किल साबित होता था।
1976 में मैच के बाद ओले एंडरसन के ऊपर एक 79 वर्षीय फैन ने हमला किया और उनकी छाती पर अटैक किया। वो तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो बच गए। एंडरसन ने उस हादसे के 48 घंटे बाद रिंग में वापसी की और साबित किया कि वो कितने मजबूत इंसान हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के F5 और रैंडी ऑर्टन के RKO पर किकआउट किया है