#) ट्रिपल एच
2012 में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर के बीच बेहद शानदार फिउड देखने को मिली। इन दोनों के बीच समरस्लैम 2012, रेसलमेनिया 29 और एक्सट्रीम रूल्स 2013 में मैच हुआ। ट्रिपल एच ने सबसे महत्वपूर्ण मौके पर जीत हासिल की थी, जब रेसलमेनिया में उनका दांव पर था। इसके अलावा इन तीनों ही मैचों में ट्रिपल एच ने F5 के खिलाफ किक आउट किया। (आप ऊपर दिए गए वीडियो में 1:30 मार्क पर देख सकते है)।
जॉन सीना की तरह ही ट्रिपल एच का सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कई बार हुआ है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि हंटर ने भी कई बार रैंडी ऑर्टन के RKO पर किक आउट किया है। हाल ही में 2019 में हुए सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच ने RKO के खिलाफ किक आउट किया था, लेकिन अंत में जीत रैंडी ऑर्टन की ही हुई थी।