WWE एक ऐसा रेसलिंग ब्रांड है जोकि विश्वभर में प्रसिद्ध है। पूरे वर्ल्ड में शायद है ऐसा कोई देश ऐसा होगा कि जहां WWE को पसंद नहीं किया जाता है। पहले के समय में जरूर ज्यादातर यूएसए के सुपरस्टार्स ही WWE में सफल होते थे, लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिला और दूसरे देशों के सुपरस्टार्स ने यहां पर आकर काफी सफलता हासिल की।
आप उदाहरण के तौर पर WWE के मौजूदा चैंपियंस पर भी पर नजर डालेंगे तो यह साफ हो जाएगा कि अलग-अलग देशों के सुपरस्टार्स ही चैंपियन है। नाया जैक्स, असुका, रोमन रेंस, कोफी किंग्सटन, सैमी जेन यह सब अलग-अलग देशों के ही हैं।
यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैच हारने के बाद एक साथ रोमन रेंस ने पीट-पीटकर किया था 'अधमरा'
WWE में यूएसए, आयरलैंड, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के सुपरस्टार्स अभी हिस्सा हैं। आइए नजर डालते हैं WWE में किन देशों के सुपरस्टार्स हैं:
WWE Raw का विमेंस-टैग टीम डिवीजन और वो किन देशों से हैं:
विमेंस डिवीजन
1- असुका (Raw विमेंस चैंपियन) - जापान
2- नाया जैक्स - ऑस्ट्रेलिया
3- शायना बैजलर - यूएसए
4- नेओमी - यूएसए
6- मैंडी रोज - यूएसए
7- डैना ब्रुक - यूएसए
8- शार्लेट फ्लेयर - यूएसए
9- एलेक्सा ब्लिस - यूएसए
10- लेसी इवांस - यूएसए
11- निकी क्रॉस - यूके
12- पेयटन रॉयस - ऑस्ट्रेलिया
13- लाना - यूएसए
यह भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स द्वारा मैकमैहन फैमिली की बुरी तरह पिटाई की गई
टैग टीम डिवीजन
14- बॉबी लैश्ले - यूएसए
15- MVP - यूएसए
16- सेड्रिक एलेक्जेंडर - यूएसए
17- शेल्टन बेंजामिन - यूएसए
18- द मिज - यूएसए
19- जॉन मॉरिसन - यूएसए
20- जेवियर वुड्स - यूएसए
21- कोफी किंग्सटन - घाना (अफ्रीका)
22- ग्रेन मेटालिक - मेक्सिको
23- लिंस डोराडो - प्योरटो रिको
24- मुस्तफा अली - यूएसए
25- टी- बार - यूएसए
26- स्लैपजैक - ऑस्ट्रेलिया
27- रेकनिंग - यूएसए
28- मेस - यूएसए
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?