46 साल के रेसलिंग दिग्गज के निधन के बाद WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर शोक जताया, भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई

Ankit
WWE सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं
WWE सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं

WWE और रेसलिंग बिजनेस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है क्योंकि अब रेसलिंग के उस सितारे ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है जो कभी विमेंस के लिए प्रेरणा हुआ करती थीं। पूर्व रेसलर डेफ्नी (Daffney) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है।

डेफ्नी के परिवार ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी थी। इस खबर के बाद पूरा रेसलिंग वर्ल्ड शोक में डूबा हुआ है। डेफ्नी ने WCW और इम्पैक्ट रेसलिंग जैसी कंपनियों में काम किया है लेकिन WWE में उन्होंने काम नहीं किया। डेफ्नी की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि वो मेंटल हेल्थ का शिकार थीं।

WWE ने भी ट्वीट कर अपनी शोक प्रकट किया। जबकि WWE के सुपरस्टार्स को डेफ्नी की मौत का सदमा लगा है। जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। चलिए आपको बताते हैं कि WWE के रेसलर्स ने क्या कहा।

WWE सुपस्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की

(डेफ्नी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली टैलेंट थीं, जिन्होंने रिंग में अपने प्रदर्शन से दूसरों को एंटरटेन करने के लिए अपनी जिंदगी इस बिजनेस को समर्पित कर दी । मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेज रही हूं और अपनी प्रार्थनाओं में डेफ्नी रख रही हूं।)

(मैं माफी मांगता हूं उन लोगों से जो डेफ्नी को प्यार करते थे। अगर आप में से कोई भी मेंटल हेल्थ से गुजर रहा है तो बोझ ना ले , सबसे पहले मदद मांगे क्योंकि ये आपकी जिंदगी बचा सकता है)

(बहुत बुरी खबर है ये )

(डेफ्नी तुम काफी लोगों के लिए प्रेरणा थी। तुम वो थी जिसने मुझे प्रेरित किया इस बिजनेस में। अपने वक्त में तुम लीडर थीं और हर किसी ने तुम्हें प्यार दिया। )

(मुझे इनसे मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे बहुत दुख है डैफ के लिए और उन सभी के लिए जो इनको जानते थे । मेंटल हेल्थ काफी जरुरी होती है)

(हम तुमसे प्यार करते हैं, डैफ)

Quick Links