WWE के टॉप 4 पीपीवी की बात करें तो उसमें सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) भी एक अहम हिस्सा है। रॉयल रंबल, रेसलमेनिया, समरस्लैम के बाद Survivor Series साल का आखिरी ट़ॉप पीपीवी भी है। वैसे तो Survivor Series ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए फेमस हैं।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?
हालांकि पिछले कुछ सालों से ब्रांड स्पलिट होने के बाद से Survivor Series में रॉ vs स्मैकडाउन के बीच जंग देखने को मिलती है कि दोनों में कौन सा ब्रांड बेहतर है। Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन की बेस्ट मेंस औऱ विमेंस टीम के बीच भी एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते हैं।
Survivor Series जितना बड़ा पीपीवी होता है, उसमें रोमांच और सरप्राइज भी काफी देखने को मिलते हैं। WWE के टॉप 4 पे-पर-व्यू में फैंस को सरप्राइज रिटर्न और बड़े धोखे का इंतजार करते हैं। इस आर्टिकल में Survivor Series इतिहास में हुए सबसे बड़े धोखे के बारे में बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown के सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 साल तक): आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?
#) Survivor Series 2016: डीन एंब्रोज का सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स पर अटैक करना
2016 में हुए Survivor Series पीपीवी में टीम रॉ (केविन ओवेंस, क्रिस जैरिको, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन) और टीम स्मैकडाउन (रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, शेन मैकमैहन, डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स) के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ था। इस मैच में एजे स्टाइल्स के कारण डीन एंब्रोज एलिमिनेट हो गए थे।
इसी वजह से मैच के बीच में आकर डीन एंब्रोज ने अपने ही टीम के मेंबर एजे स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया। वो इतने में ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी विरोधी टीम के दो सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर स्टाइल्स को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। सैथ रॉलिंस ने फिर स्टाइल्स को पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया था।
हालांकि डीन एंबोज द्वारा दिया गया धोखा टीम स्मैकडाउन को भारी नहीं पड़ा और अंत में उन्होंने टीम रॉ को हराते हुए इस मैच में जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने भारतीय फैंस के सामने हराया