WWE Survivor Series इतिहास के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

WWE Survivor Series में कई बड़े मैच हो चुके हैं
WWE Survivor Series में कई बड़े मैच हो चुके हैं

Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) अब करीब है। हर कोई इस बड़े इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE ने काफी अच्छे मैच बुक किए हैं। इस इवेंट में दो WarGames मैच देखने को मिलेंगे। साथ ही कई सिंगल्स मैचों का आयोजन भी होगा। Survivor Series WWE के सबसे अहम शोज़ में से एक है। हर साल इसका आयोजन होता है।

1987 में पहली बार Survivor Series का आयोजन हुआ था और इसके बाद से लगातार ये इवेंट देखने को मिल रहा है। इस इवेंट का काफी लंबा इतिहास रहा है। साथ ही इवेंट में कई सारे ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिले हैं। कई सारे मैच आज भी फैंस को याद रहते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मुकाबले रहे हैं जिन्होंने फैंस का मजा किरकिरा किया है।

साथ ही रेसलिंग के हिसाब से मुकाबला उतना खास नहीं रहा है। WWE हमेशा ही अपने बड़े शोज़ के मेन इवेंट्स को अच्छा बनाने की कोशिश करता है। इसके बावजूद कुछ ऐसे मेन इवेंट्स भी रहे हैं, जिन्होंने फैंस का मजा खराब किया है। इसलिए हम Survivor Series के 3 मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

3- गोल्डबर्ग vs ट्रिपल एच (WWE Survivor Series 2003)

2003 में गोल्डबर्ग ने WWE में कदम रखा था। वो पहले से ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे और ऐसे में उन्हें मेन इवेंट सिन में आने में ज्यादा समय नहीं लगा। Unforgiven 2003 में गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद Survivor Series के मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिला।

मैच काफी अजीब था। दरअसल, मुकाबले में काफी ऐसे पल आए, जब दोनों के बीच तालमेल नहीं दिखा। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स के पास काफी कम मूव्स सेट थे और इसके चलते मैच में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में जाकर गोल्डबर्ग ने टाइटल को रिटेन किया।

2- रैंडी ऑर्टन vs बिग शो (Survivor Series 2013)

दोनों ही सुपरस्टार्स को इस इवेंट का दिग्गज कहा जा सकता है। खैर, जब वो आपस में एक मुकाबले में सामने आए तो वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। मुकाबला शुरुआत से लेकर अंत तक बोरिंग था।

मैच में कुछ भी खास देखने को नहीं मिला। साथ ही मैच का नतीजा भी तय नज़र आ रहा था क्योंकि डेनियल ब्रायन के साथ ऑर्टन की दुश्मनी चल रही थी। इसके बावजूद ये मैच तय किया गया था। WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में डालकर काफी बड़ी गलती की थी।

1- ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग (Survivor Series 2016)

गोल्डबर्ग ने सालों बाद Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए वापसी की थी। दोनों सुपरस्टार्स से एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन मैच ने जरूर ही निराश किया। गोल्डबर्ग ने सेकंड्स में ब्रॉक लैसनर को हरा दिया।

इससे लैसनर काफी कमजोर नज़र आए। साथ ही फैंस को इस तरह का छोटा मेन इवेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया। हर कोई उनके बीच थोड़ा लंबा मुकाबला देखना चाहता था। खैर, WWE से यहां निराश मिली।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links